Why Shubman Gill absent from Team India Fielding: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने 587 रन बना दिए हैं। भारत की पहली पारी जब समाप्त हुई तो कप्तान शुभमन गिल मैदान पर दिखाई नहीं दिए। ऋषभ पंत फिलहाल कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरे दिन के खेल में लगभग 20 ओवर बचे हुए थे जब इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए मैदान में आना पड़ा। पहले दो ओवर तक गिल कहीं भी दिखे नहीं, लेकिन इसके बाद तीसरे ओवर की शुरुआत से पहले उन्होंने मैदान में एंट्री ले ली थी।
गिल ने एक मैराथन पारी खेलते हुए 269 रन बना दिए और भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पहले दिन से ही बल्लेबाजी कर रहे गिल ने लगभग चार सेशन बल्लेबाजी की जिसके बाद उनका थकान महसूस करना स्वाभाविक था। लंबी पारी खेलने के बाद गिल ने थोड़ा आराम लिया है जिसके कारण पंत उनकी अनुपस्थिति में कप्तानी की भूमिका निभा रहे हैं। जब भारतीय टीम गेंदबाजी के लिए मैदान में आई तो उसे समय केएल राहुल ने सबको निर्देश दिए।
पहले दिन शतक बनाकर नाबाद लौटने वाले गिल ने दूसरे दिन और भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया। उसके बाद भी उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया और लगातार रन बनाते रहे। उन्होंने पहले रवींद्र जडेजा के साथ 200 से अधिक रनों की साझेदारी की और फिर वाशिंगटन सुंदर के साथ भी 100 से अधिक रन जोड़े। इन दोनों साझेदारियों के दम पर भारतीय टीम ने पहली पारी में एक बड़ा स्कोर खड़ा किया है। गिल ने अपनी इस पारी के दौरान कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं।