Pakistan Board Named New Selectors : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक पारी और 47 रन से हरा दिया। इसके तुरंत बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला किया। पाकिस्तान बोर्ड ने चार नए सेलेक्टर्स का ऐलान किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि सेलेक्टर्स की इस लिस्ट में पूर्व पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार भी शामिल हैं। उन्होंने हाल ही में अंपायरिंग से संन्यास लिया है और अब उन्हें सेलेक्टर नियुक्त कर दिया गया है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान को एक पारी और 47 रन से हरा दिया। खेल के आखिरी दिन पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में 222 रन पर सिमट गई और इस तरह इंग्लैंड ने जबरदस्त जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई टीम अपनी पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद पारी के अंतर से मुकाबला हार गई हो। पाकिस्तान के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
पाकिस्तान के सेलेक्शन पैनल में अंपायर अलीम डार भी शामिल
वहीं अब पाकिस्तान ने चार नए सेलेक्टर्स का ऐलान किया है। पूर्व अंपायर अलीम डार, पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आकिब जावेद, हाल ही में संन्यास लेने वाले सलामी बल्लेबाज अजहर अली और हसन चीमा को पाकिस्तान की मेंस सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा बनाया गया है। मोहम्मद यूसुफ ने 10 दिन पहले ही चयन समिति से इस्तीफा दिया था। उनके इस्तीफे के बाद अब चार सेलेक्टर्स को पैनल में शामिल किया गया है।
आपको बता दें कि पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने मार्च में नई चयन समित का गठन किया था। इस चयन समिति में कुल मिलाकर सात सदस्य थे, जिनके अधिकार बराबर थे। इस सेलेक्शन पैनल में कोई चेयरमैन या प्रेसिडेंट नहीं था, सबके पास बराबर के अधिकार थे। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद अब्दुल रज्जाक और वहाब रियाज को बाहर कर दिया गया था और दोबारा से चयन समिति बनाई गई थी। अब इसमें चार और सदस्यों को जगह मिली है।