अलीम डार ने अम्पायरिंग का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया

अलीम डार
अलीम डार

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में अम्पायरिंग के मामले में अब सबसे ऊपर पाकिस्तान के अलीम डार का नाम है। अलीम डार ने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के रूडी कोएर्टजन जो पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ रावलपिंडी में हुए दूसरे मैच के साथ अलीम डार ने यह उपलब्धि अपने नाम कर ली।

अलीम डार अब तक 210 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में अम्पायरिंग कर चुके हैं और विश्व में वह इस स्तर तक पहुंचने वाले पहले अम्पायर बन गए। इस 52 वर्षीय पाकिस्तानी ने दक्षिण अफ्रीका के रूडी कोएर्टजन को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। यह उनके लिए एक बड़ा कीर्तिमान है।

टेस्ट में भी अलीम डार नम्बर 1

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में अम्पायरिंग करने का रिकॉर्ड भी अलीम डार के नाम ही है। अलीम डार ने यह उपलब्धि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 132वें टेस्ट मैच के दौरान हासिल की। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के स्टीव बकनर को पीछे छोड़ दिया।

इसके अलावा अंतरराष्ट्री स्तर पर सबसे ज्यादा मैचों में अम्पायरिंग करने का कीर्तिमान भी अलीम डार के नाम ही है। अलीम डार ने 387 मैचों में अम्पायरिंग की है। अलीम डार ने 45 टी20 मैचों में अम्पायरिंग की है जो उनके ही देश के अम्पायर अहसान रजा से एक मैच पीछे है।

अलीम डार
अलीम डार

आईसीसी की एक रिलीज के अनुसार अलीम डार ने कहा कि टेस्ट और वनडे दोनों की अम्पायरिंग में टॉप पर होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहाँ तक पहुंचूंगा। आगे उन्होंने कहा कि मैदान पर मैंने इसका आनन्द उठाया और इस दौरा सीखने की प्रक्रिया भी चलती रही। मैं आईसीसी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहता हूँ। मैं मेरे साथियों, मैच अधिकारियों आदि का भी शुक्रिया कहना चाहूँगा।

डार आईसीसी के एलिट पैनल और अम्पायर्स में 16 साल तक रहे हैं। 2000 में अलीम डार ने अपने अम्पायरिंग करियर की शुरुआत पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच से की थी।