नॉर्थैम्पटनशायर के दिग्गज बल्लेबाज एलेक्स वाकेली (Alex Wakely) ने क्रिकेट (Cricket) के सभी फॉर्म्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है। बुधवार को उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने अपनी काउंटी टीम के लिए कुल मिलाकर 371 मुकाबले खेले और इस दौरान 12 हजार से ज्यादा रन बनाए।
वाकेली ने इतने सालों तक मौका देने के लिए नॉर्थैम्पटनशायर क्लब को धन्यवाद दिया। उन्होंने टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला पिछले महीने काउंटी चैंपियनशिप में केंट के लिए खेला था।
क्लब की वेबसाइट पर बातचीत के दौरान एलेक्स वाकेली ने कहा "जब मैं 13 साल का था तब से ही नॉर्थैम्पटनशायर क्लब मेरी लाइफ रहा है। हालांकि मेरे लिए ये फैसला लेना काफी मुश्किल था लेकिन अपने जीवन की दूसरी पारी के लिए मैं काफी उत्साहित हूं। मेरे करियर में काफी उतार-चढ़ाव आए लेकिन मैंने हमेशा टीम की तरफ से अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश की।"
ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट मैच को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
32 वर्षीय एलेक्स ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू साल 2007 में किया था। उन्होंने 2013 और 2016 में नॉर्थैम्पटनशायर को जीत दिलाई थी। वो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा समय तक खेलने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 14 सालों तक टीम की तरफ से खेला।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में कप्तानी कर चुके हैं एलेक्स वाकेली
2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में वो इंग्लैंड टीम के कप्तान भी थे और इसके बाद 2013 में उन्हें क्लब के लिमिटेड ओवर्स टीम का भी कप्तान बनाया गया था। 2015 से लेकर 2019 तक वो सभी फॉर्मेट में टीम के कप्तान थे। हालांकि टीम के खराब परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी।
2006/07 में एलेक्स को श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड की अंडर-19 टीम में चुना गया था। उस ट्राई नेशन सीरीज में वो इंग्लैंड की तरफ से एकमात्र शतक लगाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 140 गेंद पर 108 रनों की शानदार पारी खेली थ।
ये भी पढ़ें: मिताली राज ने कोच रमेश पोवार के साथ अपने विवाद को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी