क्वींसलैंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले एलिस्टर मैकडरमॉट ने 29 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी से प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया। एलिस्टर मैकडरमॉट ने लगातार चोटिल रहने के कारण यह अहम फैसला लिया है। 2009 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले एलिस्टर मैकडरमॉट ने अपने करियर में काफी कुछ हासिल किया।
आपको बता दें कि 75 फर्स्ट क्लास विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी ने सेकेंड XI क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर क्वींसलैंड का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था। हालांकि ब्रोकन आर्म और स्ट्रैस फ्रैक्चर के कारण उनकी वापसी में देरी हुई। अंत में मैकडरमॉट को संन्यास लेने का फैसला लेना पड़ा।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के ऊपर बनी 2 जबरदस्त बॉलीवुड फिल्मों पर नजर
एलिस्टर मैकडरमॉट ने कहा,
"2019-20 सीजन के पहले सात महीनों में मेरे सामने कई चुनौती थी। मेरे लिए मानसिक तौर पर सबसे मुश्किल समय था। दो महीने में कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के बाद जुलाई में अभ्यास करते हुए मेरे हाथ टूट गया। इसके बाद पिछले सात सालों में मुझे चौथी बार स्ट्रैस फ्रैक्चर हुआ। मैं जब भी गेंदबाजी करने लगता, मुझे बैक में दर्द होने लगता। ट्रेनिंग सेशन में मुझे काफी दर्द का सामना करना पड़ता था।
ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ अंडर 19 वर्ल्ड कप जीत चुके हैं एलिस्टर मैकडरमॉट
एलिस्टर मैकडरमॉट अपनी टीम के साथ शैफील्ड शील्ड और वनडे कप तो जीते ही हैं, लेकिन इसके साथ ब्रिसबेन हीट के साथ बिग बैश लीग (बीबीएल) के दूसरे सीजन का खिताब भी जीत चुके हैं। वो 2010 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहते हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीते हैं।
अपने करियर में एलिस्टर मैकडरमॉट ने 20 फर्स्ट क्लास मैचों में 24.77 की औसत से 75 विकेट, 27 लिस्ट ए मुकाबलों में 24.70 की औसत से 77 विकेट और 25 टी20 मैचों में 23.10 की औसत से 29 विकेट चटकाए।
आपको बता दें कि बीबीएल में एलिस्टर मैकडरमॉट ने अपना आखिरी मुकाबला जनवरी 2015 में खेला था, तो आखिरी फर्स्ट क्लास मैच नवंबर 2014 में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस मैच में उनका प्रदर्शन हालांकि कुछ ज्यादा खास नहीं रहा था।
यह भी पढ़ें: जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया-भारत संयुक्त टेस्ट इलेवन का किया चयन