ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भारत के खिलाफ सीरीज की तुलना एशेज से की है। इसके अलावा जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया और भारत की संयुक्त टेस्ट इलेवन का चयन भी किया है।
WION के साथ बात करते हुए जोश हेजलवुड ने जो टेस्ट इलेवन का चयन किया है उसमें कई दिलचल्प नाम शामिल हैं। उन्होंने तेज गेंदबाजों के तौर पर भारत के जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस और खुद को रखा है। इसके अलावा स्पिनर्स के लिए उन्होंने नाथन लियोन और रविचंद्रन अश्विन का विकल्प रखा है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने पहले वनडे में आयरलैंड को 6 विकेट से हराया, डेविड विली की घातक गेंदबाजी
जोश हेजलवुड का मानना है कि अगर टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया में है, तो वो लायन के साथ जाएंगे और अगर टेस्ट भारत में हैं, तो उनका विकल्प अश्विन होंगे। इसके अलावा सलामी बल्लेबाजी के लिए उन्होंने भारत के मयंक अग्रवाल और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को रखा है।
स्टीव स्मिथ, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा इस टीम के 3,4 और 5 के बल्लेबाज होंगे। छठे स्थान के लिए उन्होंने मार्नस लैबुशेन और रोहित शर्मा का विकल्प रखा है। गौर करने वाली बात यह है कि जोश हेजलवुड ने अपनी टीम में किसी भी विकेटकीपर को नहीं रखा है।
आपको बता दें कि इस साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच काफी अहम सीरीज होने वाली है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 में हुई टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करते हुए इतिहास रचा था और वो इसे कारनामे को दोहराना चाहेंगे। जोश हेजलवुड ने इस सीरीज को लेकर कहा,
"हमारे पास स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर होने वाले हैं। मार्नस लैबुशेन भी काफी अच्छा कर रहे हैं। गेंदबाजी अटैक पिछली बार की तरह ही है, लेकिन इस बार ज्यादा अनुभव है। भारतीय गेंदबाजों ने हमें काफी परेशान किया था और अपने घर पर ऐसी चीजें हम पसंद नहीं करते हैं। हर किसी की नजर इस सीरीज पर होने वाली है और अब यह उस स्तर पर पहुंच गया है कि जैसे एशेज है। यह दोनों टीमों के लिए काफी अहम सीरीज होने वाली है।"
जोश हेजलवुड की ऑस्ट्रेलिया-भारत संयुक्त टेस्ट इलेवन इस प्रकार है:
मयंक अग्रवाल, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, मार्नस लैबुशेन/रोहित शर्मा, नाथन लियोन/रविचंद्रन अश्विन, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के ऊपर बनी 2 जबरदस्त बॉलीवुड फिल्मों पर नजर