जेसन होल्डर ने लपका हैरान करने वाला कैच, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Rahul
 जेसन होल्डर ने डाइव लगाते हुए यह शानदार कैच लपका
जेसन होल्डर ने डाइव लगाते हुए यह शानदार कैच लपका

वेस्टइंडीज टीम (West Indies Cricket Team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दौरान कैरिबियन ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) ने जबरदस्त कैच लपका है। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 27वें ओवर में जेसन होल्डर स्लिप कॉर्डन खड़े थे और उन्होंने एक हाथ से चौंकाने वाला यह कैच लपक लिया। जेडन सील्स (Jayden Seales) की फुल लेंथ गेंद पर केशव महाराज (Keshav Maharaj) एक बेहतरीन शॉट खेलने के प्रयास में स्लिप में जेसन होल्डर की तरफ गेंद मार बैठे लेकिन होल्डर ने अपने दायें हाथ की तरफ डाइव लगाते हुए यह शानदार कैच लपका है। सोशल मीडिया पर उनके इस कैच की तारीफ लगातार हो रही है और वीडियो भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़ें - WTC फाइनल मुकाबले का चौथा दिन हो सकता है बारिश के नाम, जानिये पूरे दिन के मौसम का हाल

जेसन होल्डर के इस कैच की तारीफ कमेंट्री बॉक्स में भी की गई। जब उन्होंने यह लाजवाब कैच लपका, तो कमेंटेटरों ने कहा कि शानदार कैच लपका है, जेसन होल्डर एक बार फिर एक बेहतरीन कैच पकड़ते हुए दिखाई दिए। उन्होंने अपनी सीधे हाथ की तरफ एक बेहतरीन डाइव लगाई और एक हाथ से जबरदस्त कैच लपका है और इसी कारण दक्षिण अफ्रीका ने अपना 7वां विकेट गंवा दिया है। सिर्फ 73 रन पर ही प्रोटियाज टीम ने अपने 7 विकेट गंवा दिए।

यह भी पढ़ें - ''चेतेश्वर पुजारा की तकनीक के कारण दूसरे बल्लेबाज आउट हो सकते हैं''

उसके बाद रेसी वेन डर डुसेन और कगिसो रबाडा ने पारी को संभाला और 70 रनों की अहम साझेदारी की वेन डर डुसेन ने 142 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 75 रनों की नाबाद पारी खेली। निचले क्रम में कगिसो रबाडा ने भी उनका अच्छा साथ दिया और 48 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की पहली पारी को 149 रनों पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम भी अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 174 रनों पर सिमट गई। हालांकि पहली पारी में 149 रनों की बड़ी बढ़त लेने की वजह से टीम ने कैरेबियाई टीम के सामने 324 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।

Quick Links

Edited by Rahul