पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के लिए खिलाड़ियों को कैटेगरी में बाँट दिया गया। साथ ही विदेशी खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो भी खोल दी गई है। पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) और तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें पाकिस्तान सुपर लीग के लिए अपनी श्रेणी में अपग्रेड किया गया है। पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के लिए 8 खिलाड़ियों की श्रेणी को अपग्रेड किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा बताया गया कि 9 फरवरी से 19 मार्च तक होने वाले पीएसएल का यह संस्करण चार स्थानों पर खेला जायेगा।
पाकिस्तान सुपर लीग ने जिन 8 खिलाड़ियों की श्रेणी अपग्रेड हुई है, उनमें से सात इस समय ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 विश्व कप में हिस्सा ले रहें हैं। इस्लामाबाद यूनाइटेड के मोहम्मद वसीम जूनियर को गोल्ड से डायमंड श्रेणी, मुल्तान सुल्तांस के शाहनवाज़ धानी व शान मसूद को भी गोल्ड से डायमंड श्रेणी, पेशावर जाल्मी के हैदर अली को डायमंड से प्लेटिनम व मोहम्मद हारिस को सिल्वर से गोल्ड श्रेणी, और अंत में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मोहम्मद नवाज को डायमंड से प्लैटिनम व नसीम शाह को गोल्ड से डायमंड श्रेणी में रखा गया है। आमेर जमाल एक ऐसे प्लेयर हैं जो टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं और उनकी श्रेणी को अपग्रेड किया गया है।
इसके अलावा कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिनकी श्रेणी में गिरावट आई है, जिसमें हसन अली, फहीम अशरफ, सोहैब मक़सूद, वहाब रियाज और सरफराज अहमद का नाम शामिल है। पाकिस्तान सुपर लीग में सभी टीमों को बताया गया है कि वे जल्द से जल्द रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट बोर्ड को सौंप दें। आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम की शुरुआत वर्ल्ड कप में अच्छी नहीं रही है। पहले मैच में उन्हें टीम इंडिया के खिलाफ आखिरी गेंद पर 4 विकेटों से हार नसीब हुई।