Alyssa Healy's special request to Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के करियर का एक ऐतिहासिक पल बेहद करीब है। वह जल्द ही अपना 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं और इसके साथ ही 400 विकेट पूरे करने से भी महज कुछ कदम दूर हैं। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टेस्ट सबीना पार्क में खेला जाना है। यह मैच डे-नाइट टेस्ट होगा जिसमें स्टार्क काफी सफल रहे हैं। स्टार्क अपने 100वें टेस्ट में 400 विकेट पूरे करने से केवल पांच विकेट दूर हैं। इस खास पल पर उनकी पत्नी और ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज महिला क्रिकेटर एलिसा हीली उनके साथ नहीं होंगी। हालांकि, उन्होंने भावुक होते हुए पति से एक खास अपील की है।
Willow Talk पॉडकास्ट पर बात करते हुए हीली ने खुलकर कहा कि वह किंग्स्टन की यात्रा नहीं कर पाएंगी, लेकिन यह पल उनके लिए कितना मायने रखता है।
उन्होंने कहा, काश मैं वहां जा सकती। लेकिन मैं पर्थ में एशेज टेस्ट के दौरान भी नहीं जा सकी थी। इसलिए अब बस चाहती हूं कि वह 400 विकेट पूरे करे और एशेज में एक लीजेंड की तरह उतरें।
स्टार्क का यह सफर न केवल उनके लिए बल्कि पूरे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए गौरव का क्षण है। 400 विकेट और 100 टेस्ट। दोनों उपलब्धियां उन्हें टेस्ट इतिहास के दिग्गज गेंदबाजों की कतार में खड़ा करेंगी। यदि स्टार्क ने 400 विकेट पूरे किए तो ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे गेंदबाज बनेंगे। हालांकि, वह 400 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले ग्लेन मैक्ग्रा के बाद केवल दूसरे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बनेंगे। हीली और स्टार्क की जोड़ी काफी बेहतरीन है और दोनों कपल एक-दूसरे को सपोर्ट करते रहते हैं। कई बार देखा गया है कि खाली समय में स्टार्क अपनी पत्नी के अहम मैच देखने पहुंचते हैं।
पहले दो टेस्ट लगातार जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज अपने नाम कर ली है और अब उनकी निगाहें क्लीन स्वीप करने पर होंगी। मिचेल स्टार्क इस सीरीज में बहुत प्रभावशाली नहीं लगे हैं, लेकिन दो मैचों में उनके नाम आठ विकेट दर्ज हैं। स्टार्क कोशिश करेंगे कि अपने करियर के इतने अहम मुकाबले में गेंद से अच्छा प्रदर्शन करें और टीम को जीत दिलाएं।