ऋषभ पंत पर CSK के पूर्व दिग्गज ने साधा निशाना, खराब शॉट को लेकर LSG के कप्तान को लगाई लताड़; कही बड़ी बात

India v Australia: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
ऋषभ पंत LSG के पहले मैच में बल्ले से फ्लॉप रहे - Source: Getty

Ambati Rayudu on Rishabh Pant Shot Selection: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस तरह लखनऊ की टीम का आईपीएल 2025 में सफर हार के साथ शुरू हुआ। टीम के कप्तान ऋषभ पंत से बल्लेबाजी में काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कुलदीप यादव की गेंद पर कैच आउट हो गए। बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट होने वाले पंत की चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने आलोचना की है और उन्होंने इस खिलाड़ी के शॉट सिलेक्शन पर सवाल उठाया है।

Ad

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऋषभ पंत उस समय बल्लेबाजी के लिए आए, जब 12वें ओवर में टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 133 रन था। पंत के साथ दूसरे छोर पर निकोलस पूरन थे, जो ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में पंत को थोड़ा संयम दिखाकर अपनी पारी को बनाने के बारे में सोचना चाहिए था लेकिन उन्होंने 5 गेंद डॉट खेली और फिर छठवीं गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन लॉन्ग ऑफ पर लपके गए। इस तरह वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

ऋषभ पंत के खराब शॉट पर क्या बोले अंबाती रायुडू?

ईएसपीएन क्रिकइंफो पर ऋषभ पंत की खराब बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए, अंबाती रायुडू ने कहा:

"हमने स्पिन के खिलाफ ऋषभ पंत के शॉट सिलेक्शन के बारे में बात की है। उन्हें उस समय चौका मारकर या गैप में खेलकर पारी बनाने की जरूरत थी लेकिन उन्होंने छक्का लगाने का विकल्प चुना। इसलिए पंत को अपनी बल्लेबाजी की इस गुणवत्ता में सुधार करने की आवश्यकता है, खासकर अगर उन्हें बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करनी है तो इस चीज पर काम करना होगा।"
Ad

रायुडू ने आखिरी के ओवरों में LSG के लगातार गिरते विकेटों के पीछे पंत के आउट होने को वजह बताया। उन्होंने कहा:

"यह सब वहीं से शुरू हुआ। एक बार जब आपका कप्तान आउट हो जाता है और बदोनी, जिनका स्पिन के खिलाफ स्ट्राइक रेट अच्छा नहीं है, तो यह धीमी गेंदबाजी के लिए LSG की एक अच्छी बल्लेबाजी लाइनअप नहीं है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications