WPL 2025 top five wicket takers: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सीजन काफी शानदार रहा। इस सीजन में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने ही पिछले दो सीजनों की अपेक्षा अधिक बेहतर प्रदर्शन किया। इस सीजन कई नए रिकॉर्ड्स बने और कई रिकॉर्ड टूटे भी। कुल मिलाकर WPL 2025 दर्शकों के लिए काफी रोमांचक सीजन रहा। मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में आठ रन से हराते हुए दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया तो वहीं दिल्ली को लगातार तीसरी बार फाइनल में हार मिली है। एक नजर डालते हैं उन पांच गेंदबाजों पर जिन्होंने WPL 2025 में सबसे अधिक विकेट चटकाए।
#5 जॉर्जिया वेयरहम
RCB की ऑलराउंडर जॉर्जिया वेयरहम ने आठ मैचों में 8.79 की इकॉनमी के साथ 12 विकेट हासिल किया। दो बार उन्होंने पारी में तीन या उससे अधिक विकेट चटकाए। उन्होंने कुल 29 ओवर की गेंदबाजी में एक ओवर मेडन डाला।
#4 नैट सीवर-ब्रंट
WPL 2025 में ऑरेंज कैप हासिल करने वाली MI की ऑलराउंडर नैट सीवर-ब्रंट ने गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में तीन विकेट चटकाने वाली सीवर-ब्रंट ने 10 मैचों में कुल 12 विकेट हासिल किया। इस दौरान उनकी इकॉनमी आठ से कम की रही। उन्होंने 34 ओवर की गेंदबाजी की थी और दो बार पारी में तीन या उससे अधिक विकेट चटकाए।
#3 जेस जोनासन
दिल्ली को लगातार तीसरे फाइनल में ले जाने में अहम भूमिका निभाने वाली ऑलराउंडर जेस जोनासन ने आठ मैचों में 8.24 की इकॉनमी से 13 विकेट हासिल किए। बाएं हाथ की इस स्पिनर ने 28.3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए दो बार पारी में तीन या उससे अधिक विकेट चटकाए। उनका बेस्ट 31 रन देकर चार विकेट लेना रहा।
#2 हेली मैथ्यूज
MI की कैरेबियन ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज ने पिछले दो सीजनों की तरह इस सीजन भी गेंद से कमाल किया। उन्होंने 10 मैचों में 8.22 की इकॉनमी के साथ 18 विकेट हासिल किए। मैथ्यूज ने सर्वाधिक तीन बार पारी में तीन या उसे अधिक विकेट चटकाए। 16 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
#1 अमेलिया कर
MI की ऑलराउंडर अमेलिया कर ने भी अपनी स्पिन गेंदबाजी का जलाव खूब बिखेरा। उन्होंने 10 मैचों में 18 ही विकेट लिए लेकिन उनकी इकॉनमी 7.75 की रही। 38 रन देकर पांच विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा और वह इस सीजन में फाइव विकेट हॉल लेने वाली इकलौती गेंदबाज रहीं।