Amit Mishra slams media organizations for spreading fake news: पिछले कुछ दिनों से अमित मिश्रा का नाम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में वह एक पोडकास्ट में बतौर मेहमान शामिल हुए थे, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसे बयान दिए थे जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब विवाद भी देखने को मिला। मिश्रा ने विराट कोहली (Virat Kohli) पर 'फेम और पावर' मिलने के बाद उनके स्वभाव में बदलाव आने को लेकर टिप्पणी की थी।
मोहम्मद शमी ने मीडिया सस्थानों पर उनके और अमित मिश्रा के बारे में फैलाई जा रही झूठी खबरों को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है और मीडिया को ऐसी खबरें छापने से पहले अपने सूत्रों से पुष्टि करनी चाहिए। शमी के बाद अब मिश्रा ने भी मीडिया पर गलत खबरें छापने के लिए हमला बोला है।
41 वर्षीय अमित मिश्रा ने मीडिया संस्थान को टैग करते हुए ट्वीट में लिखा, 'एजेंडा-संचालित स्रोतों का अनुसरण करना बंद करें। मोहम्मद शमी यह उनका काम है कि वे फर्जी खबरें फैलायें, उन्हें वायरल करें और फिर जब लोग उन्हें बुरा-भला कहें तो उसे हटा दें। वे ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं और हमें उन्हें संतुष्टि नहीं देनी चाहिए।'
अमित मिश्रा से जुड़ी गलत जानकारी फैलते देखकर शमी ने जताई थी नाराजगी
वहीं, इससे पहले मोहम्मद शमी को लेकर भी एक झूठी रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने विराट कोहली पर दिए बयान के लिए अमित मिश्रा पर गुस्सा जाहिर किया है। शमी के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया था, 'कई पूर्व क्रिकेटर को अच्छे से पता है कि अगर वो विराट कोहली के विरुद्ध कुछ कहेंगे तो उनका नाम अगले दिन अखबारों के पहले पन्ने पर छपेगा, इसलिए वे जानबूझकर ऐसा करते हैं।
दाएं हाथ के तेज अनुभवी गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर इस खबर को गलत बताया और मीडिया संस्थान से खबर को डिलीट करके सुधारात्मक लेख जारी करने की अपील की थी। शमी ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'अमित मिश्रा से जुड़ी गलत जानकारी फैलते देखकर निराश हूं। मीडिया संस्थानों से निवेदन है कि खबर को छापने से पहले उसके सोर्स की पुष्टि कर लें।'