17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का बुखार क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोलेगा। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी और क्वालीफायर राउंड के बाद सुपर-12 टीमों के बीच खिताबी जंग होगी।
टी20 विश्व कप का क्रेज अभी से बनने लगा है। इस टूर्नामेंट का एंथम लांच हो चुका है, जो फैंस को काफी पसंद आया है। टी20 विश्व कप का थीम सांग का टाइटल लिव द गेम (Live the Game) है, जिसे अमित त्रिवेदी (Amit Trivedi) ने कंपोज किया है।
अमित त्रिवेदी ने टूर्नामेंट का थीम सांग कंपोज करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, 'जैसा वो कहते हैं- भारतीयों के लिए क्रिकेट धर्म है। चूकि मैं भी क्रिकेट का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं तो एंथम बनाने में मुझे इससे काफी मदद मिली। मैंने पूरी प्रक्रिया का भरपूर आनंद उठाया।'
इस गाने पर काम करने के अनुभव के बारे में अमित ने बताया कि उन्हें कहा गया था कि युवा पीढ़ी का ध्यान खींचना है, जिनकी उम्र 15 से 20 साल हो। त्रिवेदी ने कहा, 'मुझे अंतरराष्ट्रीय ऑडिएंस का ध्यान रखने को कहा गया था, इसलिए एंथम इंग्लिश में बनाया है।'
प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए त्रिवेदी ने कहा, 'मैं सभी नई बीट्स, उत्साही और ऊर्जावान संगीत के बारे में सोचने की कोशिश कर रहा था, जिससे दुनिया भर के युवा जुड़ेंगे। एंथम पेप्पी, स्पोर्टी और ग्रूवी है। युवा पीढ़ी के लिए कुछ बनाने का अनुभव शानदार रहा। हमें गाना बनाने में करीब डेढ़ महीने का समय लगा।'
मास्टर धोनी को मेंटर बनाना सबसे शानदार फैसला: वॉन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि टी20 विश्व कप के लिए एमएस धोनी को मेंटर के रूप में नियुक्त करना भारतीय क्रिकेट का सबसे शानदार फैसला है। एमएस धोनी की तारीफ करते हुए वॉन ने बीसीसीआई के फैसले की तारीफ की है कि पूर्व भारतीय कप्तान को टी20 विश्व कप के लिए मेंटर के रूप में नियुक्त किया।
वॉन ने कहा, 'मुझे पता है कि जब धोनी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए मेंटर रोल में रखा गया था तो काफी हंगामा हुआ था। भारतीय टी20 टीम ने सबसे शानदार फैसला लिया है। आपको डगआउट के आस-पास ऐसी मानसिकता वाले लोग चाहिए जो इन खिलाड़ियों को बता सके कि टी20 क्रिकेट कैसे खेला जाता है। धोनी बिना सोचे ऐसा करते हैं। वह नेचुरल है और 90 से 95 प्रतिशत तक उनके फैसले सही होते हैं। वो मास्टर हैं।'