अनन्या पांडे ने रियान पराग नहीं इस भारतीय क्रिकेटर को बताया अपना क्रश, करोड़ों में हैं फैन फॉलोइंग

अनन्या पांडे
अनन्या और रिआन की तस्वीर (photo credit: instagram/riyanhparag,ananyapanday)

Bollywood Actress Ananya Pandey Cricket Crush: क्रिकेटर और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना है। पिछले काफी समय से एक हसीना का नाम लगातार क्रिकेट जगत के गलियारों में सुनने को मिल रहा है। किसी के साथ अफेयर की अफवाह तो किसी का दिल दुखाने का आरोप सोशल मीडिया यूजर्स उन पर लगते नजर आ रहे हैं। हालांकि अब उस हसीना ने क्लियर कर दिया है कि क्रिकेट जगत में उनका सिर्फ एक ही क्रश है और इस बात को क्लियर करने में एक मिनट का समय भी ना लगाया।

जैसे वह इस समय का इंतजार ही कर रहीं थी कि कोई उनसे पूछे और वह बताएं। बात कर रहे हैं बॉलीवुड की स्टार अनन्या पांडे की। जिन्होंने तमाम अफवाहों को दरकिनार कर अपनी पसंद सबके सामने बता दी है।

इस क्रिकेटर को बताया अपना क्रश

दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या पांडे से पूछा गया कि आपका मौजूदा 'सेलिब्रिटी क्रश' कौन है? इसके जवाब में उन्होंने एक मिनट में बिना सोचे समझे तुरंत विराट कोहली का नाम लिया। अनन्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो में फैंस रियान पराग के लिए अपना दुख जाहिर कर रहे हैं। विराट कोहली के देश भर में लाखों करोड़ों फैंस है। वह अपने लुक्स अपनी स्टाइल से बॉलीवुड सेलेब्स को कड़ी टक्कर देते हैं।

वहीं भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल और अनन्या पांडे एक एड का शूट कर रहे हैं, जिसका वीडियो शुभमन ने अपने इंस्टग्राम पेज पर डाला था। बस फिर क्या सोशल मीडिया यूजर्स ने अनन्या के लिए कम सारा तेंदुलकर और रियान पराग के लिए कमेंट करना शुरू कर दिया था। बता दें कि क्रिकेटर शुभमन गिल और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का नाम एक साथ जोड़ा जाता है।

हार्दिक पांड्या के साथ जुड़ा था अनन्या पांडे का नाम

कुछ समय पहले भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के अफेयर की खबरे सुनने को मिली थी। हालांकि बाद में अनन्या के एक करीबी सूत्र ने क्लियर कर दिया था कि अनन्या और हार्दिक के बीच कुछ नहीं है, यह एक महज अफवाह है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी रियान पराग को भी इस वक्त काफी ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल आईपीएल मैच के दौरान रियान पराग यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री में अनन्या पांडे को सर्च करते हुए पाए गए थे। तमाम खबरों के बाद अब अनन्या पांडे ने विराट कोहली को अपना 'सेलिब्रिटी क्रश' बता दिया, जिसके बाद सारे मुद्दे क्लियर हो गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now