IPL 2023 में कौन जीतेगा ऑरेंज कैप, लोकप्रिय एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने बताई अपनी पसंद 

अनन्या पांडे ने विराट कोहली को बताया ऑरेंज जीतने का प्रबल दावेदार
अनन्या पांडे ने विराट कोहली को बताया ऑरेंज जीतने का प्रबल दावेदार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) 2023 लीग का दूसरा चरण शुरू हो गया है। मेगा लीग के पहले चरण में कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता। इनमें फाफ डू प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, अजिंक्य रहाणे और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। वहीं, बात अगर ऑरेंज कैप की दावेदारी की करें तो हर मुकाबले के बाद यह रेस ओर भी मजेदार होती जा रही है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने उस खिलाड़ी के बारे में बताया है जो उनके हिसाब से इस बार ऑरेंज कैप का विजेता बनेगा।

Ad

टूर्नामेंट में आज 36वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स (RCB vs KKR) के बीच खेला जा रहा है। 23 वर्षीय अनन्या मैच से पहले हुए शो के दौरान अपनी आगामी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का प्रमोशन करने पहुंची। इस दौरान शो के एक्सपर्ट्स ने उनसे उस खिलाड़ी का नाम बताने को कहा जो उनके मुताबिक इस सीजन में ऑरेंज कैप जीतेगा। इसके जवाब में अनन्या ने कहा, 'मुझे लगता है, इस बार विराट कोहली (Virat Kohli) टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे।'

गौरतलब है कि इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। 16वें चरण में यह तीसरी बार है जब विराट आरसीबी की कप्तानी संभाल रहे हैं, कोलकाता के खिलाफ भी फाफ डू प्लेसी इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं। केकेआर को अपने पिछले चार मुकाबलों में लगातार हार का सामना पड़ा है। उन्होंने आरसीबी के विरुद्ध टीम में कुलवंत खेजरोलिया की जगह वैभव अरोड़ा को शामिल किया है।

IPL 2023 के 36वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, वी विजयकुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

कोलकाता नाइटराइडर्स : नितीश राणा (कप्तान), एन जगदीशन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, डेविड वीजे, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications