KKR के दिग्गज को वेस्टइंडीज ने नहीं किया शामिल; खास वजह आई सामने, टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड हुआ घोषित

West Indies v South Africa: Super Eight - ICC Men
वेस्टइंडीज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है

West Indies squad for South Africa T20I Series: वेस्टइंडीज अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका (WI vs SA) की मेजबानी में व्यस्त है। हाल ही में दोनों टीम के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का समापन हुआ, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 से जीत दर्ज करते हुए वेस्टइंडीज को लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी। वहीं, अब 24 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज ने स्क्वाड घोषित कर दिया है। वेस्टइंडीज के स्क्वाड में कई जबरदस्त नाम शामिल हैं लेकिन प्रमुख ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को नहीं शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज के 15 सदस्यीय स्क्वाड की कमान रोवमैन पॉवेल संभालते नजर आएंगे, जबकि उनके डिप्टी की भूमिका रोस्टन चेस को सौंपी गई है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं नजर आएंगे आंद्रे रसेल समेत चार अहम खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आंद्रे रसेल की गैरमौजूदगी का कारण क्रिकेट वेस्टइंडीज के डायरेक्टर माइल्स बासकोम्बे ने बताया कि उन्होंने कुछ समय आराम और रिकवरी के लिए मांगा है। रसेल के साथ-साथ जेसन होल्डर ने भी आराम मांगा है, जो इंग्लैंड और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आए थे। इन दोनों ही खिलाड़ियों पर क्रिकेट वेस्टइंडीज की साइंस और मेडिसिन टीम करीब से नजर रखेगी।

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा अल्जारी जोसेफ को भी नहीं चुना गया है, जो ब्रेक पर हैं। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान चोटिल होने वाले ओपनर ब्रेंडन किंग अभी भी फिट नहीं हुए हैं और उनकी रिकवरी जारी है, जबकि हालिया आईसीसी टूर्नामेंट से चूकने वाले फेबियन एलन की वापसी हुई है।

वेस्टइंडीज का दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेस (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, फेबियन एलन, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, अकील होसैन, शमर जोसेफ, ओबेड मैकॉय, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड

टी20 सीरीज का शेड्यूल

23 अगस्त - पहला टी20 मैच, वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी

25 अगस्त - दूसरा टी-20 वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी

27 अगस्त - तीसरा टी-20 वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now