आंद्रे रसेल ने अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच में की चौके-छक्कों की बारिश, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का हुआ बुरा हाल

Australia v West Indies - Men
मैच के दौरान शॉट खेलते हुए आंद्रे रसेल

Andre Russel Retirement Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए जब वेस्टइंडीज के स्क्वाड की घोषणा की गई थी, तभी यह जानकारी प्राप्त हुई थी कि पहले दो मैचों के बाद दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अपने इंटरनेशनल करियर पर विराम लगा देंगे। अपने घरेलू मैदान किंग्स्टन में रसेल ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला और इस दौरान अपनी बल्लेबाजी से फैंस को तूफानी अंदाज में एंटरटेन भी किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में रसेल जब बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्होंने अपने पुराने अंदाज में ही बल्लेबाजी की और 15 गेंदों में 240 के स्ट्राइक रेट से 36 रन जड़ दिए। उनकी पारी की मदद से वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 172/8 का स्कोर बनाने में सफल रही।

Ad

आंद्रे रसेल ने लगाए दो चौके और चार छक्के

37 वर्षीय ऑलराउंडर को क्रिकेट जगत में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी और बड़े हिट लगाने के लिए जाना जाता है। आंद्रे रसेल ने अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच में भी कुछ इसी तरह का अंदाज दिखाया और उन्होंने अपनी पारी में दो चौके व चार जबरदस्त छक्के जड़े। रसेल नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए आए और अपनी टीम के लिए आखिरी में उपयोगी पारी खेलकर आउट हुए। रसेल का विकेट नाथन एलिस ने चटकाया और उनके आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कैरेबियाई दिग्गज को शानदार करियर के लिए बधाई भी दी।

वहीं मैच की शुरुआत से पहले वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने मिलकर आंद्रे रसेल को गार्ड ऑफ हॉनर भी दिया। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी उनकी एंट्री के समय ताली बजाते नजर आए। रसेल को बल्ले और गेंद के डिज़ाइन वाला खास मोमेंटो भी तोहफे में मिला।

Ad

ऐसा रहा आंद्रे रसेल का इंटरनेशनल करियर

आपको बता दें कि आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेलने में कामयाबी हासिल की लेकिन उनका ज्यादा योगदान व्हाइट बॉल क्रिकेट में ही रहा। रसेल ने 2010 में अपना पहला और आखिरी टेस्ट खेला था। वहीं 2019 में अपने आखिरी वनडे मैच में हिस्सा लिया था। रसेल के नाम टेस्ट में 2 रन और 1 विकेट, 56 वनडे में 1034 रन और 70 विकेट तथा टी20 इंटरनेशनल में 86 मैचों में 1122 रन और 61 विकेट दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications