West India Squad for T20I Series vs Australia: बुधवार को क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान किया। वेस्टइंडीज के स्क्वाड में केकेआर के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को भी जगह मिली है। उन्हें लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, ESPN की रिपोर्ट की मानें तो रसेल सीरीज के पहले दो मैचों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे। सीरीज के पहले दो मैच सबीना पार्क में होने हैं, जो रसेल का होम ग्राउंड भी है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 हिस्सा नहीं ले पाएंगे रसेल!
दाएं हाथ के ऑलराउंडर रसेल ने 2019 में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था और अब तक 84 मैचों में खेले हैं। इस दौरान उन्होंने इस फॉर्मेट में दो वर्ल्ड कप भी खेले। रसेल 2012 और 2016 में विनिंग टीम सदस्य रहे थे।
उम्मीद जताई जा रही थी कि वो अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। यह खबर वेस्टइंडीज टीम के फैंस के लिए जरूर चौंकाने वाली है। हाल में टीम के स्टार प्लेयर निकोलस पूरन ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।
वेस्टइंडीज के स्क्वाड में दो नए प्लेयर्स की हुई एंट्री
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपने स्क्वाड में दो नए खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। इनमें ज्वेल एंड्रयू और 23 वर्षीय जेडियाह ब्लेड्स का नाम शामिल है। एंड्रयू ने CPL 2024 में 17 साल की उम्र में अर्धशतक लगाकर खूब सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, ब्लेड्स ने CPL नही खेला है।
ऑस्ट्रेलिया के टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का स्क्वाड
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडियाह ब्लेड्स, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्डे, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडकश मोती, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।
बता दें कि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस पांच मैचों की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 20 जुलाई को खेला जाना है। इसके बाद बाकी चार मैच क्रमश: 22, 25, 26, 28 जुलाई को खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज टीम की कोशिश ऑस्ट्रलिया से टेस्ट सीरीज हार का बदलना लेने की होगी।