List of players who claimed hattrick against WI in Test: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बुरा हाल हो गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किंग्स पार्क में कैरेबियाई टीम सिर्फ 27 रन पर ढेर हो गई। टेस्ट क्रिकेट में इससे कम स्कोर पर सिर्फ न्यूजीलैंड ही आउट हुई है।
वेस्टइंडीज के इस बुरे हाल के जिम्मेदार मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड रहे। स्टार्क ने सिर्फ 15 गेंदों पर फाइव विकेट हॉल पूरा कर लिया। इनका बढ़िया साथ स्कॉट बोलैंड ने दिया और हैट्रिक भी ली। इसके साथ ही वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट हैट्रिक लेने वाले नौवें बॉलर भी बन गए। इस आर्टिकल में हम उन सभी नौ गेंदबाज के बारे में बताने जा रहे हैं।
#1 वेस्टइंडीज के खिलाफ़ सबसे पहली हैट्रिक साल 1957 में ली गई थी। ये कारनामा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ पीटर लोडर ने किया था।
#2 1988-89 के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के मर्व ह्यूज वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे।
#3 साल 1995 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ डॉमिनिक कॉर्क ने इस कारनामे को अंजाम दिया था और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ टेस्ट हैट्रिक लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने।
#4 2000-01 में ऑस्ट्रेलियाई लेजेंड ग्लेन मैक्ग्रा ने भी इस लिस्ट में अपना नाम शामिल करा लिया।
#5 2002-03 में इंग्लैंड के मैथ्यू होगार्ड भी इस लिस्ट में आ गए। उन्होंने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ़ हैट्रिक ले ली।
#6 साल 2019 में इस लिस्ट को अपना छठा मेंबर मिला। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने किंग्स्टन में ही कैरेबियाई टीम के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
#7 केशव महाराज इस लिस्ट के सातवें गेंदबाज हैं। साउथ अफ्रीकी स्पिनर ने ये कारनामा साल 2021 में किया।
#8 इसके बाद पाकिस्तानी बॉलर नोमानी अली ने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक अपने नाम की।
#9 इस लिस्ट में सबसे ताजा एंट्री मारी है ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलैंड ने। इन्होंने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक लेकर इस लिस्ट को नौ गेंदबाजों का बना दिया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले बॉलर्स की लिस्ट देखेंगे तो इसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दबदबा है। दोनों देशों के बॉलर्स ने तीन-तीन बार ये कारनामा किया है। जबकि साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और भारत के बॉलर्स इस लिस्ट में एक-एक बार हैं।