Andrew Flintoff Expressed Pain: इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ 2022 में एक शो के दौरान एक भयानक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। इस घटना के बाद उनके चेहरे पर गंभीर चोट आई थी और इसके लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। इसके निशान आज तक उनके चेहरे पर हैं। फ्लिंटॉफ से जुड़ी घटना के बाद उस शो को सस्पेंड कर दिया गया था। इतना ही नहीं इंग्लैंड के इस पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर को भी मुआवजे में नौ मिलियन पाउंड मिले थे। फ्लिंटॉफ ने अपनी साथ दुर्घटना को लेकर बातचीत की है।
इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ की पर्सनैलिटी हैंडसम, सफल और शानदार क्रिकेटर की है। लेकिन 2022 में एक कार्यक्रम की शूटिंग के दौरान वो भयानक कार हादसे का शिकार हुए और वहां से जिंदगी पलट गई।
हादसे में फ्लिंटॉफ का पूरा चेहरा बिगड़ गया था
शो की शूटिंग के दौरान हुए हादसे में फ्लिंटॉफ का पूरा चेहरा बिगड़ गया था। हादसे में उनके गाल, मुंह, नाक और कान में गंभीर चोटें आईं थी। सर्जरी कराने के बाद भी उनके चेहरे से चोट के निशान नहीं गए। फ्लिंटॉफ ने अपने हादसे की कहानी को बताते हुए कहा कि मुझे बैठकर खुद पर तरस नहीं खाना, मुझे सांत्वना नहीं चाहिए, मुझे बैचेनी होती है। मुझे भयानक सपने आने लगते हैं।
मुझे रात में सपने आने लगते हैं...
फ्लिंटॉफ कहते हैं कि अब बहुत मुश्किल हो गया है। लेकिन मैं सोच रहा हूं कि अगर मैंने कुछ नहीं किया तो कभी भी कुछ सही नहीं हो पाएगा। मैं पहले ही संघर्ष कर रहा हूं और मुझे सच में मदद की जरूरत है। मैं मदद मांगने वालों में नहीं हूं। मुझे हर दो मिनट में रोना बंद करना होगा।
आपको बता दें कि एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड को अकेले दम पर कई मैच व सीरीज जिताई थीं। उन्होंने 79 टेस्ट मैचों में 3845 रन बनाए और 226 विकेट लिए। वहीं 141 वनडे मैचों में 3394 रन बनाने के साथ 169 विकेट भी झटके। हाल ही में उनके बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने भी क्रिकेट की दुनिया में कदम रख दिया है। रॉकी ने अंडर 19 से अपना करियर शुरू किया है।