युवराज सिंह का पुराना दुश्मन बनेगा इंग्लैंड टीम का कोच, सौरव गांगुली से भी हुआ था पंगा!

First NatWest Series ODI: England v India - Source: Getty
First NatWest Series ODI: England v India - Source: Getty

England Cricket Team New White Ball Caoch Andrew Flintoff: इंग्लैंड क्रिकेट टीम फ़िलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैकलम के नेतृत्व में इंग्लैंड ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है। टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड टीम ने पिछले कुछ वर्षों में कमाल का खेल दिखाया है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने के बाद इंग्लैंड की वाइट बॉल टीम ने अपने प्रदर्शन से काफी निराशा किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि टी20 और वनडे टीम के कोच मैथ्यू मोट जल्द ही इंग्लैंड टीम से बाहर किये जा सकते हैं।

Ad

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत से हार मिली और लगातार दो बड़े टूर्नामेंट में टीम मैथ्यू मोट और जोस बटलर की अगुवाई में असफल रही। इसलिए कोच मोट पर अपना पद छोड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड टीम के नए कोच को लेकर अलग-अलग नाम सामने आ रहे हैं, जिसमें से हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ओइन मॉर्गन का रहा था लेकिन उन्होंने इन मीडिया रिपोर्ट्स को झुठला दिया है।

मॉर्गन के मना करने के बाद इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रू फ्लिंटॉफ का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है। द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के कोच के रूप में कार्य कर रहे फ्लिंटॉफ को इंग्लैंड टीम का अगला वाइट बॉल कोच नियुक्त किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार द हंड्रेड के बाद फ्लिंटॉफ इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ जायेंगे।

विवादों भरा रहा है फ्लिंटॉफ का अंतरराष्ट्रीय करियर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए फ्लिंटॉफ का करियर बेहद शानदार रहा लेकिन वे कई विवादों में भी नजर आये थे जिसमें भारतीय टीम के खिलाफ भी कई मौके रहे थे। टी20 वर्ल्ड कप 2007 के दौरान फ्लिंटॉफ का झगड़ा भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह से हो गया था। दोनों के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिली थी। लेकिन युवराज सिंह ने फ्लिंटॉफ का गुस्सा स्टुअर्ट ब्रॉड पर निकाला और एक ही ओवर में छह छक्के जड़ दिए थे। इसके अलावा भारत में एक वनडे सीरीज ड्रा होने के बाद फ्लिंटॉफ ने टी-शर्ट उतारकर वानखेड़े मैदान का चक्का लगाया था, जिसका बदला टीम इंडिया के जबके कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स मैदान पर लिया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications