भारत (Indian Cricket Team) के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) में एक अहम बदलाव हुआ है। केन रिचर्डसन की जगह एंड्रु टाई को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। केन रिचर्डसन ने अपने नवजात शिशु और पत्नी के साथ रहने के लिए इस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। इसी वजह से उनकी जगह पर एंड्रु टाई को शामिल किया गया है।
नेशनल सेलेक्टर ट्रेवर होन्स ने कहा ने कहा" केन रिचर्डसन के लिए ये काफी मुश्किल फैसला था लेकिन उन्हें सेलेक्टर्स और प्लेयर्स की तरफ से पूरा सपोर्ट है। वो एडिलेड में अपने नवजात बच्चे और पत्नी निकी के साथ समय बिताना चाहते थे। हम अपने प्लेयर्स और उनकी फैमिली को हमेशा सपोर्ट करेंगे।"
ट्रेवर होन्स ने आगे एंड्रु टाई को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा "टाई टी20 और वनडे के बेहतरीन गेंदबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सबको प्रभावित किया था। वो एक जबरदस्त प्लेयर हैं।"
ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें रिलीज करके आरसीबी को नुकसान उठाना पड़ा
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान लगभग एक हफ्ते पहले ही हुआ था। इसमें बैटिंग ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को पहली बार टीम में जगह मिली है। इसके अलावा मोइसिस हेनरिक्स की नेशनल टीम में वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में नाथन लियोन, जोश फिलिप और रिले मेरेडिथ जैसे खिलाड़ी जगह नहीं बना पाए। चोटिल मिचेल मार्श को मेडिकल स्टाफ की सलाह पर टीम में शामिल नहीं किया गया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका आगाज 27 नवंबर से होगा। उससे पहले दोनों टीमें तैयारियों में जुटाई हुई हैं। दोनों टीमों के बीच इसके बाद 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का भी आयोजन होगा।
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है
आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (उप कप्तान), कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइसिस हेनरिक्स, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा।
ये भी पढ़ें: 3 विदेशी खिलाड़ी जो शायद अगले आईपीएल सीजन खेलते हुए नजर ना आएं