एंडी फ्लावर ने भारत की अगली पीढ़ी के 5 बल्लेबाजों का किया चयन, जो करेंगे कमाल; लिस्ट में युवा कप्तान को भी किया शामिल

South Africa v India - 3rd T20I
यशस्वी औय शुभमन गिल पर एंडी फ्लावर ने जताया भरोसा

Andy Flower Picks 5 Indian Batsman For Next Generation: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की जीत के बाद भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। दोनों के संन्यास के बाद भारतीय टीम में उनके उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा जारी है। भारत की युवा ब्रिगेड इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है। इस दौरे के बीच जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लॉवर ने भारत के 5 युवा खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जिनपर अगली पीढ़ी में सबको नजर रखनी चाहिए।

Ad

एंडी फ्लावर ने पांच भारतीय बल्लेबाज का किया चयन

जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के बीच एंडी फ्लावर ने कहा, ‘अगर मैं आईपीएल कोचिंग की जिम्मेदारी में बना रहता हूं तो मुझे खिलाड़ियों पर कड़ी नजर रहेगी। यशस्वी जायसवाल ने टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेला है लेकिन वह एक शानदार विकल्प हैं। गिल ने अपनी प्रतिभा के अनुसार आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन वह बहुत बुद्धिमान खिलाड़ी हैं। वह विराट कोहली की तरह खेलते हैं।’

एंडी फ्लावर ने आगे कहा, ‘मैं अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन का इंतजार कर रहा हूं। मुझे ध्रुव जिरेल का लुक वाकई पसंद आया। मैंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें देखा था उन्होंने वहां शानदार प्रदर्शन किया था। रियान पराग में भी वह दमखम है जो इंटरनेशनल क्रिकेट में चाहिए होता है।’

विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास पर बात करते हुए एंडी ने कहा, ‘मैंने इसके बारे में नहीं सोचा था। मैं थोड़ा हैरान था। मुझे आईपीएल के पिछले सीजन में विराट के साथ काम करके बहुत मजा आया। एक खिलाड़ी के रूप में मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। जिस तरह से उन्होंने फाफ डूप्लेसी मेरा और क्रिकेट डायरेक्टर मो बोपट को सपोर्ट किया उसका भी मैं सम्मान करता हूं। वह एक बेहतरी रोल मॉडल हैं। वह एक बेहतरीन पेशवर खिलाड़ी हैं। वह खुद का बहुत अच्छी तरह से ख्याल रखते हैं। वह बहुत अनुशासित हैं। हम हमेशा टीम के खिलाड़ियों के साथ घुलमिल जाते हैं और उनसे मिलने जुलना काफी आसान होता है।’ बता दें कि विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 76 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications