Andy Pycroft completes 100 men's Test as match referee: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चल रहे चौथे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मैच के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बना है। यह रिकॉर्ड मैदान के बाहर से ही बना है और इसे जिम्बाब्वे के एक पूर्व कप्तान ने बनाया है। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी पाइक्राफ्ट ने रेफरी के तौर पर 100 टेस्ट मैच पूरे कर लिए हैं। मेलबर्न में चल रहा ये मुकाबला रेफरी के तौर पर उनके करियर का 100वां टेस्ट मुकाबला है और वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले केवल चौथे शख्स हैं।
एलीट लिस्ट का हिस्सा बने एंडी पाइक्राफ्ट
पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज रंजन मदुगले के नाम सबसे अधिक टेस्ट मैचों में रेफरी रहने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। वह इकलौते ऐसे व्यक्ति भी हैं जिन्होंने 200 से अधिक टेस्ट मैचों में रेफरी की भूमिका निभाई है। मदुगले अब तक 225 टेस्ट मैचों में रेफरी रह चुके हैं। उनके बाद न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी जैफ क्रो ने 125 और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी क्रिस ब्रॉड ने 123 टेस्ट मैचों में रेफरी की भूमिका निभाई है। अब पाइक्राफ्ट भी इस एलीट लिस्ट का हिस्सा बन चुके हैं और चौथे स्थान पर हैं।
पाइक्राफ्ट ने लंबे समय तक की है अंपायरिंग
जिम्बाब्वे के लिए तीन टेस्ट और 20 वनडे मैच खेल चुके पाइक्राफ्ट रेफरी बनने से पहले काफी लंबे समय तक अंपायर भी रह चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में पुरुषों के 238 वनडे और 174 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की है और इसके साथ ही वह महिलाओं की 21 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भी अंपायर रह चुके हैं।
पाइक्राफ्ट अपनी इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं और उन्होंने कहा, "इतने सालों से आईसीसी के एलीट पैनल का रेफरी बने रहना गर्व और सम्मान की बात है। मुझे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में काम करने का मौका मिला और अलग-अलग कल्चर से रूबरू होने का भी अवसर प्राप्त हुआ। मैं आईसीसी को यह मौका देने के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगा। इसके साथ ही मेरे सहयोगी मैच ऑफिशियल्स, वर्तमान और पूर्व सभी साथियों को उनके सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मेरा सफर काफी शानदार रहा है और मैं इसका लुत्फ ले रहा हूं।"