Rohit Sharma funny comment on Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत शुरुआत की थी, लेकिन धीरे-धीरे भारतीय गेंदबाज टीम की वापसी करा रहे हैं। लगातार विकेट की तलाश कर रही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विकेट के पीछे से सिली मिडऑफ पर फील्डिंग कर रहे यशस्वी जायसवाल की क्लास लगा दी। रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी पर रोहित ने जायसवाल को समझाया कि फील्डिंग किस तरह करनी है।
रोहित शर्मा ने लगाई यशस्वी जायसवाल की क्लास
जडेजा की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने फॉरवर्ड डिफेंस किया जिस पर गेंद जायसवाल के दाहिनी तरफ से निकली। स्मिथ के शॉट खेलते ही जायसवाल गेंद की तरफ जाने की बजाय उछल पड़े और इस पर ही रोहित ने उनकी क्लास लगा दी।
रोहित ने कहा, "ओ जैसू (जायसवाल) गली क्रिकेट खेल रहा है क्या? नीचे बैठके रह, जब तक बॉल खेलेगा नहीं उठने का नहीं। नीचे बैठके रह।"
स्टार स्पोर्ट्स ने इस मैच के लिए शायद कुछ स्पेशल तैयारियां की हैं और उनका ध्यान स्टंप माइक पर ही है। विकेट के पीछे से हो रही कमेंटबाजी की मजेदार चीजों की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं।
रोहित के एक्शन अक्सर होते रहते हैं वायरल
रोहित शर्मा जब फील्ड पर होते हैं तो अक्सर वह कुछ ना कुछ ऐसा करते ही रहते हैं जो फटाक से वायरल हो जाता है। वह जब बोलते हैं तो हर बार कुछ मजेदार ही बोलते हैं, लेकिन कई बार बिना बोले ही वह कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसका वीडियो लोगों को खूब पसंद आता है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही जब पिंक बॉल से अभ्यास मैच खेला जा रहा था तो विकेट के पीछे ही रोहित ने कुछ ऐसा ही कर दिया था।
कुछ कारण से सरफराज खान विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे और इस दौरान वह एक गेंद को सफाई से नहीं पकड़ पाए। इसके बाद रोहित ने उन्हें कंधे पर एक मुक्का जड़ा और कुछ हंसकर बोले भी थे। इसके बाद सरफराज ने बाकायदा उन्हें कुछ सफाई भी दी और विकेट के पीछे मौजूद सभी लोग खूब हंस रहे थे।