Anil Kumble Breaks Silence on Fake Quotes: मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। पर्थ टेस्ट के बाद बाकी दोनों मैचों में टीम इंडिया ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसे लेकर खिलाड़ियो की काफी आलोचना भी हो रही है। कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ियों को अपने-अपने मुताबिक सलाह दे रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया अनिल कुंबले का एक बयान काफी वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने विराट कोहली की खराब फॉर्म पर सवाल उठाया था। हालांकि, असल में ये बयान कुंबले ने दिया ही नहीं था और इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद की है।
अनिल कुंबले के नाम से फर्जी ट्वीट हुआ वायरल
बता दें कि जॉड इनसेन नाम के एक एक्स हैंडल ने कुंबले के हवाले से लिखा, 'मुझे समझ में नहीं आता कि कोई भी विराट कोहली पर सवाल क्यों नहीं उठा रहा है। वह पिछले पांच सालों से टेस्ट में चलता-फिरता विकेट रहा है। अब समय आ गया है कि वह अपना बैग पैक करके हमेशा के लिए लंदन में बस जाए।'
कुंबले का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। लेकिन खुद अनिल कुंबले ने कोहली पर ऐसी टिप्पणी करने से इनकार किया है। पूर्व लेग स्पिनर ने अपने निजी सोशल मीडिया हैंडल पर ऑनलाइन फैलाई जा रही झूठी सूचना को खारिज किया।
इसके पीछे की सच्चाई बताने के लिए कुंबले ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा,
"मेरे संज्ञान में आया है कि कुछ सोशल मीडिया अकाउंट मेरी छवि का उपयोग कर रहे हैं और मेरे नाम से मनगढ़ंत बयान दे रहे हैं। मैं इन अकाउंट और उनकी सामग्री से किसी भी तरह के जुड़ाव से साफ इनकार करना चाहता हूं। प्रसारित किए जा रहे बयान मेरे विचार नहीं हैं और किसी भी तरह से मेरी राय को नहीं दर्शाते हैं। मैं सभी से सतर्क रहने और सोशल मीडिया पर जो कुछ भी वे देखते हैं उस पर विश्वास न करने का आग्रह करता हूं। कृपया किसी भी जानकारी को साझा करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की पुष्टि करें। मेरे आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट्स मेरे विचारों और बयानों के लिए एकमात्र विश्वसनीय स्रोत हैं।"
गौरतलब हो कि पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप हुए। ब्रिस्बेन में हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पहली पारी में भी कोहली सिर्फ 3 रन ही बना पाए