Shubman Gill statement on Arshdeep Singh: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का समापन लंदन के ओवल में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट से होगा, जिसकी शुरुआत 31 जुलाई से होगी। इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले के लिए पहले ही अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है, जिसमें चार बदलाव देखने को मिले हैं। वहीं, भारतीय टीम की प्लेइंग-11 के बारे में टॉस के दौरान ही पता चलेगा। इस मैच को लेकर इंडियन फैंस के मन में एक बड़ा सवाल घूम रहा है और वो ये है कि इसमें अर्शदीप सिंह खेलेंगे या नहीं। अब आखिरकार कप्तान शुभमन गिल ने इस राज से पर्दा उठा दिया है।अर्शदीप को तैयार रहने के लिए कहा गया है - शुभमन गिलओवल टेस्ट से पहले आज दोनों कप्तानों ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान स्टोक्स और गिल ने मीडिया के अहम सवालों के जवाब दिए। इस दौरान जब भारतीय कप्तान से पूछा गया कि क्या अर्शदीप पांचवें टेस्ट में खेलेंगे? इसपर गिल ने कहा,"टीम मैनेजमेंट द्वारा अर्शदीप सिंह को तैयार रहने के लिए कहा गया है, लेकिन हम आज शाम तक पिच देखने के बाद अंतिम एकादश पर फैसला लेंगे।"बता दें कि बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने सीरीज में अभी तक ही मैच नहीं खेला है। मैनचेस्टर टेस्ट में उनके खेलने की पूरी संभावना थी। लेकिन अर्शदीप मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उनको चौथे टेस्ट से बाहर होना पड़ा था। हालांकि, अर्शदीप उस चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं। बीते दिन उन्होंने प्रैकिटस सेशन के दौरान पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी भी की थी। तभी से कयास लगने शुरू हो गए थे कि ओवल में उनका टेस्ट डेब्यू हो सकता है। लेकिन गिल के बयान से पता चल रहा है कि अर्शदीप के खेलने को लेकर अभी तक पूरी तरह से मुहर नहीं लगी है। टीम के लिए पांचवां टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है। इसे जीतकर ही मेजबान टीम सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म कर पाएगी। वहीं, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गिल ने हिंट दिया की जसप्रीत बुमराह पांचवें टेस्ट में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उनके ऊपर टीम मैनेजमेंट ने अभी तक फैसला नहीं लिया है। इस खबर से इंडियन फैंस को जरूर खुशी मिलेगी।