3 Indian players must get chance in Cuttack: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे कटक के बाराबती स्टेडियम में 9 फरवरी यानी रविवार को खेला जाना है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना रखी है। भारत ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में 4 विकेट से इंग्लैंड को धूल चटाई थी और अब उसका प्रयास दूसरे मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने का होगा। वहीं इंग्लैंड की टीम सीरीज को निर्णायक मैच तक ले जाने को देखेगी। पहले वनडे में विराट कोहली नहीं खेले थे लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हो गए हैं, ऐसे में उनकी वापसी की पूरी संभावना है।
वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी थे, जिन्हें फिट होने के बावजूद पहले वनडे में नहीं खिलाया गया था। इसी को ध्यान में रखते हुए हम उन 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में मौका मिलना चाहिए।
3. अर्शदीप सिंह
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी छाप जबरदस्त तरीके से छोड़ी है और वह जल्द ही विकेटों का शतक पूरा कर लेंगे। इस गेंदबाज का चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी हुआ है। अर्शदीप ने अपने करियर में अभी तक ज्यादा वनडे नहीं खेले हैं, ऐसे में उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट में ले जाने से पहले इंग्लैंड के खिलाफ आजमाया जाना चाहिए। इसी वजह से उन्हें दूसरे वनडे में जरूर प्लेइंग 11 में जगह मिलनी चाहिए।
2. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत का चयन भी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में हुआ है। हालांकि, उन्होंने काफी समय से वनडे क्रिकेट नहीं खेली है और केएल राहुल भी पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे। ऐसे में पंत को दूसरे वनडे में मौका दिया जाना चाहिए, ताकि उनकी भी परीक्षा हो सके।
1. वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कहर बरपाने वाले वरुण चक्रवर्ती को स्क्वाड में बाद में शामिल किया गया, तब लगा कि शायद उन्हें नागपुर में मौका दिया जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वरुण को अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया अपनी योजना में शामिल करना चाहती है तो इस खिलाड़ी का 50 ओवर के फॉर्मेट में टेस्ट होना बहुत जरूरी है। ऐसे में वरुण को कटक में जरूर अपने हुनर को दिखाने का मौका देना चाहिए।