India vs England 2nd ODI Cuttack: इंग्लैंड के खिलाफ भारत अपने घर पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रहा है। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली थी। अब दूसरा वनडे आज यानी 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेना चाहेगी। दूसरे वनडे से पहले भारत को गुड न्यूज भी मिली है और बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने बताया कि विराट कोहली पूरी तरह फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। विराट पहले मैच में घुटने में सूजन के कारण नहीं खेल पाए थे लेकिन अब उनकी वापसी हो सकती है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में कई अहम रिकॉर्ड बने और ऐसा ही दूसरे मैच में देखने को मिल सकता है। कई भारतीय बल्लेबाज ऐसे हैं, जो कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम करने के करीब हैं और वे कटक में ऐसा कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो दूसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं।
3. विराट कोहली
धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली 14000 वनडे रन पूरे करने के करीब खड़े हुए हैं। विराट इस रिकॉर्ड को पिछले साल ही श्रीलंका दौरे पर ही अपने नाम कर सकते थे लेकिन वहां उनका बल्ला नहीं चला और फिर भारत ने कोई भी वनडे नहीं खेला। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में चोट के कारण विराट नहीं खेल पाए लेकिन अब वह फिट हो चुके हैं और उम्मीद है कि दूसरे वनडे में उनका जलवा देखने को मिलेगा। कोहली के नाम अभी 13906 वनडे रन हैं और अगर उन्होंने 96 रन बना दिए तो फिर इस फॉर्मेट में सबसे तेज 14 हजार रनों के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे।
2. रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला रूठा चल रहा है लेकिन अगर कटक में उन्होंने 132 रन बना लिए तो वह वनडे फॉर्मेट में दूसरे सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित के नाम अभी 258 पारियों में 10868 रन दर्ज हैं। इस मामले में वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ेंगे। तेंदुलकर ने 276 पारियों में 11 हजार वनडे रन पूरे किए थे।
1. शुभमन गिल
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 87 रनों की शानदार पारी खेलने वाले शुभमन गिल के पास दूसरे वनडे में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। गिल ने 48 वनडे में अभी तक 2415 रन बनाए हैं और कटक में अगर उन्होंने 85 रनों की पारी खेली तो फिर इस फॉर्मेट में सबसे तेज 2500 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी तक यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला के नाम दर्ज है, जिन्होंने 53 वनडे में इस कारनामे को अंजाम दिया था।