Arundhati Reddy found guilty breaching Level 1 of the ICC Code of Conduct: यूएई में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच छाया हुआ है, जिसमें अभी तक कुछ जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले हैं। 6 अक्टूबर को टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला भी खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया और 6 विकेट से जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की। भारत की जीत में तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी की अहम भूमिका रही, जिन्होंने मुकाबले में 16 रन देकर 3 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और प्लेयर ऑफ द मैच भी बनीं। हालांकि, अब अरुंधति को फटकार लगाई गई है, क्योंकि मुकाबले के दौरान उन्हें आईसीसी लेवल 1 कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।
अरुंधति रेड्डी ने निदा दार को आउट कर मनाया था आक्रामक अंदाज में जश्न
दरअसल, पाकिस्तान की पारी के 20वें ओवर की चौथी गेंद पर निदा दार फुल लेंथ गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहती थीं लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाईं और गेंद सीधे विकेटों पर जा लगी। इसके बाद, गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने बेहद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया और निदा को पवेलियन जाने का इशारा भी किया। इसी वजह से अरुंधति को आईसीसी लेवल 1 कोड ऑफ कंडक्ट का दोषी पाया गया। पिछले 24 महीने में यह उनका पहला अपराध है, इसी वजह से उन्हें फटकार लगाई गई और एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया। अगर उनके खाते में दो साल की अवधि में चार डिमेरिट पॉइंट हो गए तो फिर उनके ऊपर बैन का भी खतरा होगा।
आईसीसी ने अपने रिलीज में कहा, "रेड्डी को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5 के उल्लघंन का दोषी पाया गया जो ऐसी भाषा, एक्शन या हावभाव के इस्तेमाल से संबंधित है, जिससे अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान आउट होने पर बल्लेबाज को नीचा दिखाने या आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसाने का प्रयास किया जाए।"
कैसा रहा मैच का हाल?
मुकाबले की बात की जाए तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। पाकिस्तान ने 20 ओवर खेलकर 105/8 का ही स्कोर बनाया, जिसमें निदा दार ने सबसे ज्यादा 28 रन का योगदान दिया। टीम इंडिया की तरफ से अरुंधति रेड्डी ने सबसे ज्यादा 3 और श्रेयांका पाटिल ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में 108/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 32 रन बनाए, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 29 रन की पारी खेली।