मैनचेस्टर में खेले जा रहे एशेज 2019 के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 497/8 के स्कोर पर घोषित की, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन की समाप्ति तक 200/5* का स्कोर बना लिया है। इंग्लिश टीम अभी पहली पारी के आधार पर 297 रन से पीछे है, जबकि उसके 5 विकेट सुरक्षित हैं। तीसरे दिन स्टम्प्स तक बेन स्टोक्स (7*) और जॉनी बेयरस्टो (2*) नाबाद लौटे।
तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में ही बारिश का खलल देखने को मिला। पहला सत्र पूरा बारिश के कारण धुल गया और लंच की घोषणा कर दी गई। दूसरे सत्र में कल के स्कोर 23/1 से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम को क्रेग ओवरटन (5) के रूप में 25 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। मुश्किल घड़ी में इंग्लिश कप्तान जो रूट ने मोर्चा संभाला और संभलकर बल्लेबाजी कर रहे रोरी बर्न्स के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 141 रनों की उपयोगी साझेदारी की। इस बीच अपना अर्धशतक लगा चुके रोरी बर्न्स 81 रन बनाकर जोश हेज़लवुड का शिकार बने।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की तूफानी पारी की बदौलत इंडिया ए ने पांचवे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ए को हराया, 4-1 से जीती सीरीज
सलामी बल्लेबाज बर्न्स 166 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। इसके बाद इंग्लैंड ने अपने अगले दो विकेट भी जल्द ही खो दिये। कप्तान जो रूट 175 के स्कोर पर जबकि जेसन रॉय 196 के स्कोर पर आउट हो गये। मेजबान कप्तान जो रूट ने 71 रनों की पारी खेली तो दूसरी तरफ जेसन रॉय 22 रन ही बना सके। अंत में बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेज़लवुड सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। बारिश और खराब लाइट के कारण तीसरे दिन सिर्फ 64 ओवरों का ही खेल संभव हो पाया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
ऑस्ट्रेलिया : 497/8, पारी घोषित (स्टीव स्मिथ 211, स्टुअर्ट ब्रॉड 97/3)
इंग्लैंड: 200/5* (रोरी बर्न्स 81, जोश हेज़लवुड 48/4 )
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।