इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज का चौथा टेस्ट शुरू होने से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। एजबेस्टन टेस्ट के दौरान चोटिल हुए जेम्स एंडरसन काफ इंजरी यानी पैर की पिंडली में चोट के कारण एशेज के बाकी दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 4 सितम्बर से शुरू होने वाले चौथे एशेज टेस्ट के लिए आज टीम घोषित कर दी है। इंग्लैंड ने अपनी 13 सदस्यीय टीम में चोटिल जेम्स एंडरसन की जगह समरसेट के तेज गेंदबाज क्रेग ओवर्टन को टीम में शामिल किया है।
जेम्स एंडरसन ने मंगलवार को लंकाशायर इलेवन के लिए खेलते हुए 20 ओवर की गेंदबाजी की थी और सभी को उम्मीद थी कि वो चौथे टेस्ट मैच में फिट होकर वापसी करेंगे लेकिन दुर्भाग्य से पिंडली की चोट फिर उभर आयी और वो उस अभ्यास मैच के साथ-साथ एशेज से भी बाहर हो गए।
यह भी पढ़ें: जोफ्रा आर्चर की बाउंसर गर्दन पर लगने के बाद स्टीव स्मिथ को याद आया फिल ह्यूज के साथ हुआ हादसा
इंग्लैंड की 13 सदस्यीय टीम में एंडरसन की जगह शामिल गए क्रेग ओवर्टन ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक मात्र 3 टेस्ट मैच खेले हैं और वह मार्च 2018 के बाद इंग्लैंड की टीम से वापसी कर रहे हैं। इस सीजन उन्होंने आठ काउंटी चैम्पियनशिप मैचों में 21.34 के औसत से 32 विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और बेन स्टोक्स की लाजवाब पारी की बदौलत रोमांचक तरीके से एक विकेट से जीत दर्ज कर एशेज सीरीज में 1-1 की बराबरी की थी।
ओल्ड ट्रेफर्ड टेस्ट लिए इंग्लैंड की 13 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, जेसन रॉय, जो डेनली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, बेन स्टोक्स, सैम करन, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, क्रेग ओवर्टन।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।