एशेज 2019: स्टीव स्मिथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर एमसीसी सदस्य को निकाला गया बाहर

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही एशेज सीरीज की चर्चा जोरों पर है। यह सीरीज न सिर्फ बेहतरीन क्रिकेट बल्कि कई तरह के विवादों के लिए भी जानी जाती है। शुरुआत से ही इंग्लैंड के दर्शक बॉल टैंपरिंग के आरोप में एक साल का प्रतिबंध झेल चुके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को निशाना बना रहे हैं। कभी उन्हें सैंडपेपर दिखाए जाते हैं तो कभी उन पर कमेंट्स किए जाते हैं। अब स्टीव स्मिथ पर एमसीसी के ही एक सदस्य ने अभद्र टिप्पणी कर दी। इसके बाद पहली बार दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) को अपने ही सदस्य के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी।

दरअसल, यह पूरा माजरा लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच का है। यह घटना तब घटी जब स्टीव स्मिथ पहली पारी में चोटिल होने के बावजूद 92 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए और वापस पवेलियन लौट रहे थे। इस मैच में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर स्टीव स्मिथ पहले चोटिल हो गए थे। गेंद उनकी गर्दन पर जाकर लगी थी, जिससे उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर कुछ देर मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

वापस आने के बाद स्मिथ ने कुछ जबरदस्त शॉट्स लगाए लेकिन वह क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गए। वह जब लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम से होते हुए पवेलियन जा रहे थे, तभी एमसीसी के एक सदस्य ने उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें बेईमान कहा। इसी वजह से उस सदस्य को मैदान से बाहर कर दिया गया। कहा जा रहा है कि ये अपने आप में पहला मामला है जब खराब व्यवहार के लिए किसी एमसीसी सदस्य को बाहर निकाला गया हो।

गौरतलब है कि इस साल क्लब की सालाना बैठक (एजीम) में सदस्यों के लिए कोड ऑफ कंडक्ट लागू करने का फैसला किया गया, ताकि खराब व्यवहार करने वाले सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सके।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता