ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट की पहली पारी में शानदार दोहरा शतक लगाया। स्मिथ इस समय शानदार फॉर्म में हैं और उनको इंग्लैंड का कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर पा रहा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने स्मिथ को आउट करने का एक तरीका बताया है।
पोंटिग ने स्टीव स्मिथ को आउट करने के बारे में सलाह देते हुए कहा कि वे पिछली 99 पारियों में सिर्फ 9 बार LBW आउट हुए हैं। इसलिए आप उनको सीधे बॉल डालकर आउट नहीं कर सकते। स्मिथ को आउट करने का एक ही तरीका है और वो ये है कि आप बाहर निकलती हुई गेंद डालें। वह उन गेंदों को अंदर नहीं ला सकता।
इसके अलावा पोंटिंग ने स्मिथ को जीनियस बताया। Cricket.com.au से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आप तमाम शब्द सुन सकते हैं, लेकिन मेरे दिमाग में उनके लिए सिर्फ 'जीनियस' शब्द ही आता है। उन्होंने कहा कि स्मिथ ने एक बार फिर यादगार पारी खेली। यह वो काम है जो वो अच्छे से करता है। वह कोई भी गलती नहीं करता है। उसकी एकाग्रता का स्तर हमेशा अविश्वसनीय और ऊंचा रहता है।
ये भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ के दोहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया का विशाल स्कोर
इतना ही नहीं पोंटिंग ने स्टीव स्मिथ की तुलना ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन से की। पोंटिंग ने कहा कि केवल ब्रेडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ अधिक शतक और दोहरे शतक बनाए थे। स्मिथ 64.64 की औसत से रन बना रहे हैं और डॉन ब्रैडमैन ने 99.94 की औसत से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाए हैं।
आपको बता दें कि बॉल टैंपरिंग विवाद में एक साल के बैन से लौटने के बाद स्टीव स्मिथ इस साल अपने खेल को नए स्तर पर ले गए हैं। वो एशेज सीरीज में लगातार रन बना रहे हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।