इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में खेला गया एशेज 2019 का दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। आखिरी दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 258-5 के स्कोर पर घोषित की और ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 267 रनों का लक्ष्य दिया। हालांकि स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 154-6 रहा और मुकाबले को ड्रॉ घोषित किया गया। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही इस सीरीज के कारण दोनों टीमों को 8-8 अंक मिले। ऑस्ट्रेलिया के दो मैचों के बाद 32 अंक हो गए हैं, तो इंग्लैंड के 8 अंक ही हैं।
इससे पहले इंग्लैंड ने कल के स्कोर 96-4 से आगे खेलना शुरू किया। बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले सेशन में टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया। दूसरे सेशन में जोस बटलर के161 के स्कोर पर 31 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। हालांकि बेन स्टोक्स ने एक छोर संभाले रखा और उन्हें जॉनी बेयरस्टो (30*) का अच्छा साथ मिला। स्टोक्स ने इस बीच 165 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद रहते हुए 115 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इंग्लैंड ने 258-5 के स्कोर पर पारी को घोषित किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, तो पीटर सिडल को एक विकेट मिला।
267 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत बेहद खराब रही 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर 47-3 हो गया। डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा और कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने निराश किया। हालांकि यहां से मार्कस लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने न सिर्फ 85 साझेदारी कर टीम के स्कोर को 100 के पार लेकर गए और टीम को हार के खतरे से दूर ले जाने का प्रयास किया। हालांकि जैक लीच ने अपने लगातार ओवरों में लाबुशेन (59) और मैथ्यू वेड (1) का विकेट चटकाते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा जरूर खड़ा किया। कप्तान टिम पेन भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और 4 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हो गए और कंगारू टीम का स्कोर 149-6 हो गया। अंत में हेड (42 *) और पैट कमिंस (1*) ने नाबाद रहते हुए ऑस्ट्रेलिया को हार से बचाया औऱ मुकाबला ड्रॉ कराया। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और जैक लीच दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए।
आपको बता दें कि मैच के चौथे दिन बाउंसर की गेंद पर कंकशन का शिकार हुए स्टीव स्मिथ लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर हो गए और आईसीसी के नए नियम के मुताबिक मार्कस लाबुशेन को उनकी जगह खेलने का मौका मिला। इसी तरह लाबुशेन कंकशन सब्सिट्यूट के तौर पर बीच मैच का हिस्सा बनने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बने हैं। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 22 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर:
इंग्लैंड: 258 एवं 258-5 पारी घोषित
ऑस्ट्रेलिया: 250 एवं 154-6
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं