एशेज 2019, लॉर्ड्स टेस्ट: दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम 258 रनों पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया डेविड वॉर्नर का विकेट

लॉर्ड्स टेस्ट का दूसरा दिन
लॉर्ड्स टेस्ट का दूसरा दिन

लॉर्ड्स में एशेज 2019 के दूसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी 258 रनों पर सिमटी। स्टंप्स के समय तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 30-1 था। कैमरन बैनक्रॉफ्ट 5* और उस्मान ख्वाजा 18* नाबाद थे। ऑस्ट्रेलिया अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 228 रन पीछे हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और जेम्स पैटिंसन की जगह जोश हेजलवुड को शामिल किया गया। दूसरी तरफ इंग्लैंड टीम में मोइन अली और जेम्स एंडरसन की जगह जैक लीच और जोफ्रा आर्चर को शामिल किया गया।

इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और 26 रनों तक जेसन रॉय (0) और कप्तान जो रूट (14) के विकेट गंवाए। रोरी बर्न्स ने जो डेन्ली (30) के साथ मिलकर 66 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला और इन दोनों की साझेदारी खतरनाक होती दिख रही थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और जल्दी विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड का स्कोर 138-6 कर दिया। रोरी बर्न्स ने 53 रनों की शानदार पारी खेली। जोस बटलर (12) और बेन स्टोक्स (13) ने काफी निराश किया। यहां से जॉनी बेयरस्टो और क्रिस वोक्स ने 72 रनों की साझेदारी की और स्कोर को 200 के पार लेकर गए। 210 के स्कोर पर क्रिस वोक्स (32) आउट हुए। बेयरस्टो ने 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली और स्कोर को 250 के पार लेकर गए। वो 258 के स्कोर पर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। जोफ्रा आर्चर (12) और स्टुअर्ट ब्रॉड (11) ने भी अच्छा साथ निभाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट चटकाए। लियोन (355) ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सयुंक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने डैनिस लिली की बराबरी की।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत पहली पारी में कुछ खास नहीं रही और डेविड वॉर्नर एक बार फिर फ्लॉप हुए और 3 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद बैनक्रॉफ्ट और उस्मान ख्वाजा ने दिन का खेल खत्म होने तक टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि वो पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करें और इंग्लैंड के ऊपर दबाव बनाए। इंग्लैंड भी जल्द विकेट चटकाने कोशिश करेंगे।

संक्षिप्त स्कोर:

इंग्लैंड: 258

ऑस्ट्रेलिया: 30-1

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links