इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 अगस्त से प्रतिष्ठित एशेज सीरीज की शुरुआत होनी है। इससे ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर सामने आयी है। टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अब पूरी तरह से फिट हैं और पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। कंगारू कोच जस्टिन लेंगर ने इस बात की पुष्टि की है।
सोमवार को उस्मान ख्वाजा ने अभ्यास सत्र में अपनी फिटनेस को साबित किया है। जस्टिन लेंगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "उस्मान ख्वाजा निश्चित रूप से मैच में होंगे, वह फिट हैं और अच्छा खेल रहे हैं। वह हमारे लिए अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनका औसत भी 40 से ऊपर का है। ख्वाजा अच्छा भाग रहे हैं और उन्होंने सभी फिटनेस टेस्ट पास कर दिए हैं। इसलिए वह पूरी तरह से तैयार है और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे।"
यह भी पढ़ें:एशेज 2019: ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, मैथ्यू वेड और कैमरन बैनक्रोफ्ट को मिली जगह
एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। पैटिंसन ने लगभग तीन साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की है।
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, “वह बहुत अच्छा गेंदबाज है। मुझे यकीन है कि पेनी (कप्तान टिम पेन) उनका इस्तेमाल करने का कोई ना कोई तरीका ढूंढ लेंगे, उन्हें वापस देखकर काफी अच्छा लग रहा है। पीठ की सर्जरी के बाद टेस्ट मैच के लिए टीम में चुना जाना ये अच्छी बात है।”
ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन खिलाडियों के प्लेइंग इलेवन को लेकर असमंजस की स्थिति में बना हुआ है। डेविड वॉर्नर के जोड़ीदार को लेकर टीम प्रबंधन अभी तक स्पष्ट नहीं है। दरअसल कैमरन बैनक्राफ्ट ने अभ्यास मैच में 93 रनों की पारी खेलकर अपने दावे को मजबूत किया है, तो दूसरी और मार्कस हैरिस का पिछला प्रदर्शन भी अच्छा रहा है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।