इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Australia vs Egnland) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का आयोजन दिसंबर में हो सकता है। 9 दिसंबर को ब्रिस्बेन के गाबा में पहला मुकाबला खेला जा सकता है। द एज की खबर के मुताबिक जनवरी के मध्य तक एशेज सीरीज का आयोजन होगा और पर्थ में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
1995 के बाद ये पहली बार होगा जब सिडनी के अलावा किसी और मैदान में एशेज का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बिजी इंटरनेशनल सीजन को देखते हुए इस शेड्यूल का ऐलान किया गया है। गाबा में पहले टेस्ट के बाद अगला मुकाबला एडिलेड में होगा जो डे-नाईट होगा। ऑस्ट्रेलिय़ा ने अभी तक आठ मुकाबले डे-नाईट खेले हैं और सभी मैचों में जीत हासिल की है। मेलबर्न और सिडनी में तीसरा और चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: "जब मैंने राहुल द्रविड़ की आलोचना की थी तब उन्होंने मुझसे कहा कि जितना हो सके मेरी आलोचना करो"
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच भी होगा एक टेस्ट मैच
एशेज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये टेस्ट मुकाबला नवंबर के आखिर में होगा और ऑस्ट्रेलियाई टीम इसे एशेज की तैयारियों के तौर पर लेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम शेफील्ड शील्ड में भी जाकर नहीं खेल सकती है। क्योंकि अगर प्लेयर वहां पर खेलने गए तो फिर वापस आकर उन्हें क्वांरटीन में रहना होगा।
इसका मतलब ये हुआ कि डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस जैसे प्लेयर्स को फर्स्ट क्लास मैच खेले हुए आठ महीने हो जाएंगे और ये कंगारू टीम के लिए एक बड़ा चिंता का विषय है। वहीं दूसरे प्लेयर्स जिसमें कप्तान टिम पेन, नाथन लियोन और कैमरन ग्रीन के पास शेफील्ड शील्ड में खेलने का पूरा मौका रहेगा और वो काफी अच्छी तरह से अपनी तैयारी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: "राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया का दिमाग उठाया और उसे भारतीय क्रिकेट में लागू किया"