Ashes 2023 - ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से इंग्लैंड के 'बैजबॉल' एप्रोच को किया कंट्रोल, अश्विन का बड़ा बयान

पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला मुकाबला
पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला मुकाबला

ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में मिली रोमांचक जीत को लेकर टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि किस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के आक्रामक खेल का जवाब काफी शांत तरीके से दिया और सफलता पाई।

ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को रोमांचक तरीके से दो विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खेल के आखिरी दिन 281 रनों के टार्गेट को 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि एक समय कंगारू टीम ने 227 रन तक 8 विकेट गंवा दिए थे और यहां से इंग्लैंड के जीतने के चांस ज्यादा लग रहे थे। लेकिन कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 9वें विकेट के लिए 55 रनों की अविजित साझेदारी कर कंगारू टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी। पैट कमिंस ने 73 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए और इस दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए। नाथन लियोन ने भी 16 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

ऑस्ट्रेलिया ने काफी शांत एप्रोच अपनाया - अश्विन

अश्विन ने बताया कि क्यों इंग्लैंड का बैजबॉल एप्रोच पहले एशेज टेस्ट मैच में उनको जीत नहीं दिला सका। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

इंग्लैंड की टीम आग उगल रही थी तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम बर्फ की तरह एकदम ठंडी थी। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के बैजबॉल एप्रोच को अपने शांत एप्रोच से कंट्रोल कर लिया। कुछ साल पहले तक इंग्लैंड में पिचें काफी स्विंग करती थीं। हर जगह गेंद सीम होती थी। जो रूट के अलावा बाकी बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसलिए उन्होंने फैसला किया कि अगर हम इस तरह की पिच देंगे तो फिर ये काफी मुश्किल होने वाला है। इसलिए बैटिंग पिच देते हैं और मैच का टेम्पो बढ़ाते हैं। तेजी से रन बनाकर गेंदबाजों को ज्यादा समय देते हैं। इंग्लैंड ने ये काम अच्छी तरह से किया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment