भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) को एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हार के लिए कप्तान बेन स्टोक्स के एक फैसले को जिम्मेदार ठहराया है। हरभजन सिंह के मुताबिक बेन स्टोक्स ने खेल के आखिरी घंटे में नई गेंद पहले नहीं लिया और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
दरअसल मैच की अगर बात करें तो जब एलेक्स कैरी का विकेट गिरा तो फिर इंग्लैंड ने नई गेंद उपलब्ध होने के बावजूद नहीं लिया। वो जो रूट से और गेंदबाजी कराना चाहते थे। इसीलिए कुछ ओवर के बाद उन्होंने नई गेंद ली और पुराने गेंद से ही गेंदबाजी करते रहे।
बेन स्टोक्स ने नई गेंद लेने में देर कर दी - हरभजन सिंह
हरभजन सिंह के मुताबिक मुकाबला यहीं से ऑस्ट्रेलिया के फेवर में चला गया जब इंग्लैंड ने नई गेंद लेने में देर कर दी। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "पैट कमिंस ने जिस तरह की पारी खेली, उसके लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए। उन्होंने निचले क्रम में आकर एक कप्तानी पारी खेली। बेन स्टोक्स ने नई गेंद नहीं लेकर गलती कर दी। उन्होंने नई गेंद लेने में काफी ज्यादा देर कर दी। इंग्लैंड को लगा कि वो पैट कमिंस और नाथन लियोन को पुरानी गेंद से भी आउट कर सकते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इसकी बजाय काउंटर अटैक कर दिया।"
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को रोमांचक तरीके से दो विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खेल के आखिरी दिन 281 रनों के टार्गेट को 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 9वें विकेट के लिए 55 रनों की अविजित साझेदारी कर कंगारू टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी। पैट कमिंस ने 73 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए और इस दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए।