Ashes 2023 - तीसरे एशेज टेस्ट मैच में मिली जबरदस्त जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का बड़ा बयान

England v Australia - LV= Insurance Ashes 3rd Test Match: Day Four
England v Australia - LV= Insurance Ashes 3rd Test Match: Day Four

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एशेज सीरीज के तीसरे मुकाबले में मिली रोमांचक जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बेन स्टोक्स ने कहा कि उन्होंने जो टीम इस मुकाबले के लिए सेलेक्ट की थी उसने बेहतर परफॉर्मेंस दिया और टीम को जीत दिलाई। स्टोक्स ने क्रिस वोक्स और मार्क वुड की काफी तारीफ की जिन्होंने इस मुकाबले में बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस दिया।

हेडिंग्ले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 251 रनों का टार्गेट रखा था। मेजबान टीम ने इस लक्ष्य को खेल के चौथे दिन सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की इस जीत में हैरी ब्रूक का काफी बड़ा योगदान रहा जिन्होंने दूसरी पारी में 75 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। इसके बाद मार्क वुड ने 8 गेंदों पर नाबाद 16 और क्रिस वोक्स ने 32 रनों की नाबाद पारी खेल इंग्लैंड को जीत दिला दी। इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम अभी सीरीज में जीवित है।

चौथा टेस्ट मैच काफी अहम हो गया है - बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स अपनी टीम के इस बेहतरीन परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आए। मैच के बाद उन्होंने कहा,

एक और मुकाबला काफी रोमांचक रहा। हमने इस मुकाबले को जीतकर अपनी उम्मीदों को अभी भी जिंदा रखा है। इस मुकाबले के लिए हमने मार्क वुड और क्रिस वोक्स को शामिल किया और इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे नहीं पता था कि क्रिस वोक्स ने काफी समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। उम्मीद है अगले मैच में भी वो इसी तरह का परफॉर्मेंस देंगे। मार्क वुड ने जिस पेस के साथ गेंदबाजी की वो काफी काबिलेतारीफ रहा। इसके अलावा उन्होंने खुलकर बल्लेबाजी भी की। मोईन अली का परफॉर्मेंस भी काफी शानदार रहा। अब अगला मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। हर कोई अच्छी क्रिकेट देखना चाहता है और ये 9 दिनों का ब्रेक खिलाड़ियों के लिए काफी सही रहेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now