ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में ट्रैविस हेड (Travis Head) की धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम लकी हैं कि ट्रैविस हेड जैसा बल्लेबाज हमारी टीम में है। वॉर्नर के मुताबिक ट्रैविस हेड के पास वो क्षमता है कि वो एकाध घंटे में मैच को आपसे दूर लेकर जा सकते हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर के शानदार अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 339/5 का स्कोर बना लिया है। ट्रैविस हेड ने क्रीज पर आते ही ताबड़तोड़ शॉट खेलना शुरू कर दिया। उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 118 रनों की तेजतर्रार साझेदारी की। इस दौरान हेड ने 73 गेंद पर 14 चौके की मदद से 77 रनों की पारी खेली। उनकी बेहतरीन पारी का ही नतीजा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 300 से ज्यादा रन पहले दिन बनाने में कामयाब रही।
ट्रैविस हेड वापस गेंदबाजों पर दबाव डाल देते हैं - डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने पहले दिन के खेल के बाद ट्रैविस हेड की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,
ट्रैविस हेड इसी तरह से बल्लेबाजी करते हैं। उनको देखना काफी एक्साइटिंग होता है। हम लकी हैं कि वो हमारी टीम में हैं क्योंकि वो आधे घंटे में मैच का रुख पलट देते हैं। इस विकेट पर 100 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करना काफी जबरदस्त है। ट्रैविस हेड एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो दबाव गेंदबाजों पर डाल देते हैं। मेरे हिसाब से इंग्लैंड ने शुरूआत में हेड को काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। गेंद मूव कर रही थी लेकिन इसके बाद हेड ने काउंटर अटैक कर दिया। वो लगातार गैप में मारते रहे और रन बनाते रहे।