Ashes 2023 : 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी नहीं बदलेगा खेलने का तरीका' - इंग्लैंड के कोच की बड़ी प्रतिक्रिया 

England & Ireland Net Sessions
Paul Collingwood, Assistant Coach, England

16 जून यानी आज से एशेज सीरीज (Ashes 2023) की शुरुआत होने वाली है, जिसका पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एजबेस्टन में खेला जाएगा। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) जीतकर एशेज में उतरने वाली है तो दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम भी बैजबॉल स्टाइल क्रिकेट शुरू करने के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। इस मौके पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और असिस्टेंट कोच पॉल कॉलिंगवुड (Paul Collingwood) का मानना है कि इंग्लैंड सिर्फ एशेज की वजह से अपने तरीकों में कोई बदलाव नहीं करेगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और आक्रमकता से खेलेंगे खिलाड़ी - कॉलिंगवुड

एशेज 2023 के पहले टेस्ट मैच से ठीक पहले इंग्लैंड की तैयारियों का ब्यौरा देते हुए कॉलिंगवुड ने कहा,

"(इस मैच में) बहुत कुछ वैसा ही रहेगा, जैसा हम पिछले कुछ वर्षों से करते आ रहे हैं। यह एशेज है, सिर्फ इसलिए हम इसके लिए कोई अलग तरीके से नहीं खेलेंगे। खिलाड़ियों को इस तरीके (बैजबॉल स्टाइल) से खेलने में काफी मजा आया है। उन्होंने एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लिया है, चाहे वह मैदान पर हो या बाहर। यह सब कुछ खिलाड़ियों के ऊपर से दबाव कम करने और दोस्तों के ग्रुप जैसा बनकर खेलने के लिए किया गया है। इस हिस्से में सबसे अच्छे दोस्तों का एक ग्रुप, एक-दूसरे की कंपनी का भरपूर आनंद ले रहा है।"

उन्होंने आगे कहा,

"अगर आप उसी मानसिकता, मूल्य और कौशल के साथ खेलेंगे, जिसका आप प्रशिक्षण में अभ्यास करते हैं, तो आप अपनी क्षमताओं से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है, सिर्फ इसके दबाव में खिलाड़ी अपने इन रणनीतियों में कोई बदलाव नहीं लाएंगे। असल में, मैं इन लड़कों को जानता हूं, वो शायद पहले से भी ज्यादा आक्रमकता के साथ खेलेंगे।"

देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के विश्वस्तरीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ इंग्लिश बल्लेबाज क्या रूख अपनाते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications