Ashes 2023: 'मैं मोईन अली को अपनी प्लेइंग इलेवन में नहीं रखता', इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान

England Nets Session
Moen Ali, England Nets Session (Image - Getty)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच में होने वाली दुनिया की सबसे लोकप्रिय सीरीज में से एक एशेज 2023 (Ashes 2023) की शुरुआत होने वाली है। इस सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड के एजबेस्टन में 16 जून से शुरू होगा। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है और उसमें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लेने वाले ऑलराउंडर मोईन अली (Moen Ali) का भी नाम शामिल है। इंग्लैंड टीम के इस फैसले से पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल एथर्टन (Michael Atherton) खुश नहीं है। उनका मानना है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मोईन अली को खिलाना पसंद नहीं करते।

मोईन अली की जगह इन स्पिनर्स को मिलनी चाहिए थी जगह

दरअसल, मोईन अली ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि, अब जैक लीच के चोटिल होने के बाद उनसे इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने इस मुद्दे पर बातचीत की और उन्होंने अपना संन्यास वापस लेने का फैसला किया। इसी वजह से इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने एजबेस्टन में होने वाले एशेज के पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में मोईन अली को भी शामिल किया है।

इस मुद्दे पर स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन ने कहा,

"मैं मोईन अली को नहीं चुनता, लेकिन मैं बेन स्टोक्स नहीं हूं। मैं बैजबॉल नहीं हूं। जब आप इस चयन के बारे में सोचते हैं, तो यह काफी अजीब लगता है क्योंकि मोईन अली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे। सितंबर 2021 के बाद से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। संन्यास ले लिया और उसके बाद पाकिस्तान दौरे से पहले ब्रेंडन मैकलम के साथ वापसी करने के बारे में एक बातचीत हुई और उन्होंने कहा कि उनका हो गया है। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट से बाहर निकल चुके हैं, तो मैं उन्हें उन कारणों की वजह से अपनी टीम में नहीं रखूंगा।"

एथर्टन के मुताबिक मोईन अली के प्रति कप्तान और कोच का इतना आकर्षण इसलिए है, क्योंकि वो उनके बैजबॉल एप्रोच में बिल्कुल फिट बैठते हैं। उन्होंने कहा,

"ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोईन अली का टेस्ट रिकॉर्ड साधारण रहा है और अगर मैं होता तो एक अलग स्पिनर चुनता। मैं लियाम डॉसन या विल जैक्स को चुनता, जो वर्तमान में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications