इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के शतक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उस्मान ख्वाजा की काफी तारीफ की और कहा कि एशेज सीरीज में शतक लगाने की फीलिंग काफी अलग ही होती है और इसी वजह से उन्होंने इस तरह से अपने इस सेंचुरी को सेलिब्रेट किया।
एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 311 रन बना लिए है और इंग्लैंड की पहली पारी से वो सिर्फ 82 रन दूर हैं। दूसरे दिन स्टंप्स के समय उस्मान ख्वाजा 126 रन और एलेक्स कैरी 52 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। उस्मान ख्वाजा को एक जीवनदान भी मिला। स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर वो क्लीन बोल्ड हो गए थे लेकिन वो गेंद नो बॉल निकली और उन्हें एक और मौका मिल गया। इसके बाद उन्होंने कोई गलती नहीं की।
इससे पहले उस्मान ख्वाजा ने जब अपना शतक पूरा किया तो फिर काफी जबरदस्त अंदाज में सेलिब्रेट किया। इंग्लैंड में उनका ये पहला टेस्ट शतक है।
उस्मान ख्वाजा के शतक को लेकर केविन पीटरसन की प्रतिक्रिया
केविन पीटरसन ने उस्मान ख्वाजा के इस शानदार सेलिब्रेशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
आपने वो सेलिब्रेशन देखा और वो इसे बार-बार करना चाहते थे क्योंकि एशेज में शतक लगाना प्लेयर्स के लिए काफी बड़ी बात होती है। आपने देखा कि उनके लिए इसके क्या मायने थे। जब भी कोई खिलाड़ी विदेशी टूर करता है तो फिर वो ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहता है, ताकि करियर के आखिर में आकर उसके बारे में ये कहा जाए कि उसने पूरी दुनिया में रन बनाए हैं। उस्मान ख्वाजा को इस शतक के बाद काफी राहत मिली होगी।