ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में जिस तरह से गेंदों को लीव किया, उसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्मिथ के इस डिफेंसिव एप्रोच पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि बहुत ही खराब तरीके से गेंदों को लीव किया गया।
एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 311 रन बना लिए है और इंग्लैंड की पहली पारी से वो सिर्फ 82 रन दूर हैं। दूसरे दिन स्टंप्स के समय उस्मान ख्वाजा 126 रन और एलेक्स कैरी 52 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। उस्मान ख्वाजा को एक जीवनदान भी मिला। स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर वो क्लीन बोल्ड हो गए थे लेकिन वो गेंद नो बॉल निकली और उन्हें एक और मौका मिल गया। इसके बाद उन्होंने कोई गलती नहीं की।
स्टीव स्मिथ ने काफी खराब तरीके से गेंदों को छोड़ा - केविन पीटरसन
वहीं स्टीव स्मिथ की अगर बात करें तो उन्होंने 59 गेंद पर 16 रन बनाए और बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए। इस दौरान कई गेंदों को उन्होंने लीव किया। केविन पीटरसन के मुताबिक स्मिथ ऐसा करके इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान करना चाहते थे लेकिन वो खुद ही इसका शिकार बन गए। स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान स्मिथ ने कहा,
ये सबसे खराब लीव है जो मैंने देखा है। आने वाले सालों में मैगजीन और न्यूजपेपर्स में स्पॉट द बॉल कंपटीशन इसको लेकर छपेगा। ये सही नहीं था लेकिन स्मिथ के खिलाफ दो लेग स्लिप लगाए गए थे और उसी हिसाब से गेंदबाजी की जा रही थी। हमने उनके लीव की तस्वीरें देखीं और मेरे हिसाब से वे गेंदबाजों को परेशान करना चाहते थे। वो मानसिक रूप से तंग करना चाहते थे।