इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हेडिंग्ले में तीसरे एशेज टेस्ट मैच के दौरान स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन के शॉट सेलेक्शन पर सवाल उठाए हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में मोईन अली की गेंद पर साधारण शॉट लगाया और अपना विकेट गंवा बैठे। माइकल वॉन के मुताबिक कंगारू टीम ने यहीं पर अपनी पकड़ ढीली कर दी।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 68/1 था। हालांकि मार्नस लैबुशेन ने एक लापरवाही भरा शॉट खेला और डीप मिडविकेट में खड़े फील्डर को कैच थमा बैठे। वो 33 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे स्टीव स्मिथ ने भी यही गलती की। वो सिर्फ 2 रन बनाकर वो आउट हो गए। ये दोनों ही विकेट मोईन अली ने लिए।
स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन ने अपना विकेट गिफ्ट किया - माइकल वॉन
माइकल वॉन के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने यहीं पर अपना मोमेंटम गंवा दिया। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
ऑस्ट्रेलिया के दो अहम खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन ने अपना विकेट मोईन अली को गिफ्ट कर दिया। स्पिनर्स के लिए विकेट पर कुछ भी नहीं था। मोईन अली ने एक छोर को पकड़े रखा और बेहतरीन काम किया। स्मिथ और लैबुशेन जिस तरह से मोईन अली के खिलाफ आउट हुए मैंने उनको इस तरह से विकेट गंवाते हुए कभी नहीं देखा था।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 142 रनों की हो गई है। इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर मोईन अली ने मार्नस लैबुशेन और स्टीव स्मिथ के रूप में दो बड़े विकेट हासिल किये, तो क्रिस वोक्स ने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन की राह दिखाई। दूसरे दिन स्टंप्स के समय ट्रैविस हेड 18 और मिचेल मार्श 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। मैच का तीसरा दिन काफी रोमांचक हो सकता है।