इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को लेकर पूर्व दिग्गज कप्तान केविन पीटरसन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन के ऊपर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का दबाव रहेगा, क्योंकि ये बल्लेबाज पहले मैच में फ्लॉप रहे थे।
स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन एशेज सीरीज में नंबर एक और नंबर दो टेस्ट बैटर के तौर पर आए थे। हालांकि इनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा। दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ दोनों पारियों को मिलाकर कुल 22 रन ही बना सके। वहीं मार्नस लैबुशेन पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे।
स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन को लेकर केविन पीटरसन की प्रतिक्रिया
ऐसे में केविन पीटरसन का मानना है कि दूसरे मैच में इन दोनों प्लेयर्स पर रन बनाने का दबाव रहेगा। BetWay के लिए लिखे अपने कॉलम में केविन पीटरसन ने कहा "पहले टेस्ट मैच के दौरान स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन ज्यादा रन नहीं बना पाए थे, क्योंकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की थी। लोग कह रहे हैं कि स्मिथ और मार्नस लैबुशेन लॉर्ड्स में रन बनाने से नहीं चूकेंगे। हो सकता है लोगों की ये बात सही हो लेकिन जब आप किसी सीरीज में बड़े प्लेयर के तौर पर आते हैं और पहले ही मैच में फेल हो जाते हैं तो फिर दूसरे मैच में परफॉर्म करने के लिए आपके ऊपर काफी ज्यादा दबाव होता है।"
पीटरसन ने आगे कहा "इस बात की पूरी गारंटी नहीं है कि ये दोनों लॉर्ड्स में शतक लगा देंगे। खासकर स्टुअर्ट ब्रॉड जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, उसे देखकर तो ये कतई नहीं कहा जा सकता है। मेरे हिसाब से ब्रॉड ने बर्मिंघम में काफी जबरदस्त गेंदबाजी की थी। उनका लाइन और लेंथ काफी बेहतरीन था।"