इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) को एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद उनके एक फैसले पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 393/8 के स्कोर पर डिक्लेयर कर दी थी और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट का मानना है कि इंग्लैंड ने यहां पर ऑस्ट्रेलिया को हल्के में लिया और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
दरअसल इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खेल के पहले दिन ही 393 रन बना दिए थे। जब पारी डिक्लेयर की गई थी तो उस वक्त जो रूट 118 रन बनाकर क्रीज पर थे। इंग्लैंड को आखिर में आकर कुछ रन कम पड़ गए और वो मुकाबला हार गए। कई सारे आलोचकों का मानना है कि अगर स्टोक्स ने पारी इतना जल्द डिक्लेयर ना किया होता तो फिर मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था।
इंग्लैंड की रणनीति ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काम नहीं आई - सलमान बट्ट
सलमान बट्ट के मुताबिक इंग्लैंड की टीम को लगा कि ऑस्ट्रेलिया शायद इस स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगी। ये उनकी एक बड़ी गलती रही। सलमान बट्ट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
इंग्लैंड ने भी काफी सारी गलतियां कीं। उनके जल्दी पारी डिक्लेयर करने से पता चलता है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हल्के में लेने की भूल कर दी। चीजों को जल्दी करने की उनकी पॉलिसी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं काम आएगी क्योंकि कंगारू टीम के पास काफी अनुभव है। उनके पास एक्सपीरियंस है, आक्रामकता है, इसके अलावा वो ऐसी टीम नहीं हैं जिनका फोकस टेस्ट क्रिकेट पर ना हो।
आपको बता दें कि इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने पारी जल्द डिक्लेयर करने के अपने फैसले को सही बताया है। उन्होंने कहा कि भले ही उनकी टीम ये मुकाबला हार गई है लेकिन उन्हें अपने इस फैसले पर कोई अफसोस नहीं है। स्टोक्स के मुताबिक उनके पास जीतने का चांस था लेकिन वो विकेट नहीं ले पाए।