टेस्ट मैचों में जेम्स एंडरसन से मिलने वाली मदद को लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड की बड़ी प्रतिक्रिया, अहम बातों का किया जिक्र 

New Zealand v England - 2nd Test: Day 3
James Anderson and Stuart Broad (Image - Getty)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच 16 जून से एशेज सीरीज (Ashes 2023) की शुरुआत होने वाली है। 2021-22 में हुई पिछली एशेज सीरीज में पैट कमिंस (Pat Cummins) की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जो रूट (Joe Root) की अगुवाई वाली इंग्लैंड को 4-0 से हरा दिया था। इस बार इंग्लैंड की टीम नए कोच ब्रेंडन मैकलम (Brendon Mccullum) और कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के साथ मैदान पर उतरने वाली है। नए कप्तान के अंतर्गत इंग्लैंड के दो महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने टीम की गेंदबाजी कमान संभाली है। इन दोनों ने मिलकर 1017 टेस्ट विकेट लिए हैं, इसलिए ये टेस्ट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी जोड़ी है।

Ad

ब्रॉड ने एशेज से पहले एंडरसन के साथ अपनी साझेदारी के बारे में बात की और कहा,

"मैं हमेशा उससे (एंडरसन) बात करने से पहले 4 गेंद फेंक देता हूं, ताकि उन्हें तमाम जानकारी इकट्ठा करने का समय मिले और वो मुझे बताने में सहज रहें। चौथी गेंद के बाद मैं हमेशा उसके पास जाता हूं और पूछता हूं कि तुम क्या सोचते हो? स्विंग? सीम? कितनी लेंथ? क्या यह थोड़ा फुलर है, क्या यह थोड़ा छोटा है? तुम कैसा महसूस कर रहे हैं?' और फिर मेरे पास उस ओवर के लिए थोड़ी जानकारी होती है, जो मैं डाल रहा होता हूं। उसके बाद हम लोग आपस में हमेशा खुलकर बातचीत करते हैं।"

इस साल होने वाले एशेज सीरीज में एक बार फिर जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी पर ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइन-अप को ध्वस्त करने की जिम्मेदारी होगी। ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 जीत चुकी है। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शानदार शतकों की बदौलत भारत को हरा दिया था।

स्टीव स्मिथ ने भी पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए बताया कि वह स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ तैयारी कैसे करते हैं। उन्होंने कहा,

"मुझे जब सोना चाहिए तब मैं ये सोच रहा होता हूं कि एशेज में ब्रॉड मेरी ओर तीन स्लिप, पॉइंट, मिड-ऑफ के साथ दौड़ते हुए आ रहे हैं, तो मेरे लिए रन बनाने के विकल्प क्या हैं, वो मुझे कैसे आउट करना चाह रहे हैं। मैं सभी सकारात्मक चीजों के बारे में सोचता हूं, अगर कोई नकारात्मक बात दिमाग में आती है, तो मैं उसे जितना जल्दी हो सके जाने देता हूं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications